उत्तराखंड

Uttarakhand: आज 978 केस मिले, 13 मरीजों की मौत, 40963 पॉजिटिव हुए

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड में 878 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद 40,963 आंकड़ा हो गया। अकेले देहरादून में 400 से ज्यादा मरीज मिले। इस कड़ीं में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी पॉजिटिव निकले हैं। लेकिन राहत वाली खबर ये है कि अब तक 27,828 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 6, ऋषिकेश AIMS में 6 और दून मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित की मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उसकी वजह अन्य बीमारी है। अब तक राज्य में 491 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

Click here अब विधानसभा अध्यक्ष कोरोना के शिकार

जानिए किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले:

कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 878 नए पॉजिटिव मिले। इस कड़ी देहरादून में 408  हरिद्वार में 176,  नैनीताल में 48 और उधमसिंहनगर में 11मरीज मिले। वहीं, पर्वतीय जिले पौड़ी गढ़वाल में 55, टिहरी गढ़वाल में 48   उत्तरकाशी में 44, चमोली 14,  अल्मोड़ा में 17,   पिथौरागढ़ में 31, बागेश्वर में 29, रुद्रप्रयाग के 13 चंपावत में 11और बागेश्वर में 2 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा संक्रमित  देहरादून  जिला है। जबकि  हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।

Click here जानिए देश में कोरोना का पूरा हाल

ये है कोरोना संक्रमण की जिलेवार स्थिति:

कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक  उत्तराखंड में कुुुल 40,963 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 10,685 हरिद्वार जिले में 8,263 उधमसिंहनगर जिले में 7,351 और नैनीताल में 5,081 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 2,024 उत्तरकाशी जिले मेंं 1,606 पौड़ी गढ़वाल में 1,476 अल्मोड़ा में 1095, पिथौरागढ़ में 901, चमोली में 739, चम्पावत में 632 रुद्रप्रयाग में 574 और बागेश्वर में 526 संक्रमित मरीज हो गए हैं।

Click here तो गंगा में e पास के बाद लगेगी डुबकी !

आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 27,828 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। यानि राज्य में फिलहाल 12,455 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक 6,05,236    सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 5,41,592 निगेटिव आईं। जबकि 11,649 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

(Photo:प्रतीकात्मक)

Comment here