उत्तराखंड

Uttarakhand: तो स्पीकर, नेता विपक्ष एवं प्रश्नकाल के बिना सत्र की रस्मअदायगी!

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

संसद की तर्ज पर उत्तराखंड विधानसभा बिना सवाल जवाब संवैधानिक रस्म अदायगी की गवाह बनने जा रही है। दरअसल, Covid-19 के मद्देनजर विधानसभा का मानसून सत्र 23 सितंबर को आहूत है। इस एक दिवसीय सत्र में प्रश्नकाल नहीं रहेगा। इतना ही नहीं ऐसे कई वास्ते होंगी जो राज्य गठन के दो दशक बाद पहली बार देखने को मिलेंगी।

यह कहने की जरूरत नहीं है कि देश के साथ  उत्तराखंड भी वैश्विक महामारी दंश झेल रहा है। अब विधानसभा  सत्र भी उसकी चपेट में आ गया है। पहले उसे 3 दिन के लिए आहूत किया गया था। लेकिन अब घटाकर बिना प्रश्नकाल एक दिन कर दिया गया है। दरअसल, 6 महीने के भीतर इसी महीने के अंतिम सप्ताह सत्र बुलाना सरकार की संवैधानिक मजबूरी है।

इसके पहले विधानसभा का बजट सत्र बीते मार्च महीने के दौरान हुआ था।  कोरोनाकाल में संवैधानिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए फकत एक दिन का सत्र आहूत हुआ है। दिलचस्प बात ये है इसके ठीक पहले सूबे के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और नेता विपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश समेत कुछ मंत्री-विधायक पॉजिटिव हो गए। इसी महीने की शुरुआत में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पॉजिटिव हुए।

Click here तो उत्तराखंड में हुआ संवैधानिक कोरोना ! 

यानी सदन की कार्यवाही के दौरान अग्रवाल की जगह तो  डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान जिम्मेदारी निभाएंगे।  इसके पहले अल्पपावधि के लिए ही इन्होंने जिम्मेदारी निभाई। इंदिरा की गैर हाजिरी में जिम्मा संभालने से पहले उपनेता विपक्ष करन माहरा संक्रमित हो गए।

नेता विपक्ष और उनके नायब की गैरहाजिरी में सम्भवतः कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक यह जिम्मेदारी निभाएं। उत्तराखंड गठन के बाद ये पहला मौका होगा जब बिना स्पीकर और नेता विपक्ष सत्र की कार्यवाही होगी।

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 70 सदस्यीय विधानसभा में डिस्टेंस भी कायम रखनी है। लिहाजा 65 साल से अधिक उम्र वाले MLA से ‘वर्च्युअल’ जुड़ने की गुजारिश की गई। इस कड़ी में कमोबेश डेढ़ दर्जन MLA अपनी हामी भर चुके हैं। लिहाजा राज्य गठन के बाद ये भी पहला मौका होगा जबकि विधायक सदन में रहने की बजाय OnLine सत्र की कार्यवाही में शिरकत करेंगे।

Click here: जानिए देश में कोरोना की स्थिति

आपको बता दें कि प्रेमचंद चंद्र अग्रवाल, डॉ इंदिरा हृदयेश के अलावा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत और डॉ धन सिंह रावत संक्रमित हो गए हैं।  BJP विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, उमेश शर्मा काऊ, प्रदीप बत्रा, नवीन दुमका, सुरेश राठोर, विनोद चमोली और देशराज कर्णवाल आदि संक्रमित हुए।

इस कड़ीं में कांग्रेस MLA हरीश धामी समेत विधानसभा स्टाफ के कुछ सदस्य भी पॉजिटिव हैं। पिछले दिनों BJP विधायक बंशीधर भगत भी पॉजिटिव हुए थे। वैसे सबसे पहले मंत्री सतपाल महाराज मय परिवार संक्रमित हुए थे।

Comment here