News Front Live, Dehradun
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi ने उत्तराखंड में नमामि गंगे के तहत निर्मित 521 करोड़ की परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया। जिनमें हरिद्वार, मुनि की रेती, ऋषिकेश और बदरीनाथ की योजनाएं शामिल हैं। राज्य में प्रतिदिन 15.2 करोड़ लीटर दूषित पानी गंगा नदी में बहने पर रोक लगेगी। मोदी ने कहा कि मां गंगा हमारे सांस्कृतिक वैभव और आस्था के अलावा आधी आबादी को आर्थिक रूप से समृद्ध भी करती है।
Click here हरीश रावत का भगतसिंह के गांव में धरना
इस दौरान मोदी ने रोविंग डाउन द गंगेज (rowing down the ganges) व ग्राम पंचायतों एवं पानी समितियों के लिए बनाई गई मार्गदर्शिका का भी विमोचन किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के प्रतीक चिह्न (Logo) का भी अनावरण किया। Modi ने कहा कि उत्तराखण्ड में नमामि गंगे के तहत लगभग सभी प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं। राज्य में 6 साल में सीवेज ट्रीटमेंट की क्षमता को 4 गुना कर दिया गया है।
Click here: तो अकालियों ने मोदी से पीछे छुड़ाया !
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जल संचय व जल संरक्षण को लेकर जनचेतना का संचार हुआ है। अगले साल हरिद्वार में कुम्भ Kumbh मेले के दौरान गंगा जल आचमन योग्य हो जाएगा। उन्होंने कहा कि रिसाईकिल पानी को रियूज करने का भी प्रयास किया जा रहा है। गंगा की सहायक नदियों पर भी प्रभावी काम कर रहे हैं।
Click here: अनिल बलूनी का फिर बढ़ा ओहदा
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पीएम का आभार जताते हुए कहा कि प्राथमिकता के चिन्हित 16 नगरों हेतु स्वीकृत 19 योजनाओं में से 15 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। बाकी कुम्भ से पहले पूरी हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के नगरों में चिन्हित किए गए 135 नालों में से 128 टैप किए गए हैं, शेष को कुम्भ से पहले टैप कर लिया जाएगा। इसके पहले PM ने त्रिवेंद्र की जल जीवन मिशन में एक रूपए में कनेक्शन देने की योजना की सराहना की।
Comment here