News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड में 1005 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद 49,000 आंकड़ा हो गया। देहरादून में 300 से ज्यादा संक्रमित मिले जबकि हरिद्वार और नैनीताल में शतक बना। लेकिन राहत वाली खबर ये है कि अब तक 39,035 कोविड मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 5, ऋषिकेश AIMS में 3, मिलिट्री हॉस्पिटल रूड़की एवं हिमालया हॉस्पिटल में 3-3 और रुद्रपुर एवं हरिद्वार में एक-एक संक्रमित की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उनकी वजह अन्य बीमारी भी है। राज्य में 611 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
Click here आडवाणी- उमा-मुरली-बाबरी से मुक्त
जानिए किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले:
कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 1,005 नए पॉजिटिव मिले। देहरादून में 336, हरिद्वार में 133,नैनीताल में 112 और उधमसिंहनगर में 58 मरीज मिले। वहीं, पर्वतीय जिले पौड़ी गढ़वाल में 65, चमोली में 61, टिहरी गढ़वाल में 59, चंपावत में 54, उत्तरकाशी में 41, पिथौरागढ़ में 24, बागेश्वर में 26, अल्मोड़ा में 20 और रुद्रप्रयाग में 16 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।
Click here हाथरस में दरिंदगी की शिकार युवती कीमौत
ये है कोरोना संक्रमण की जिलेवार स्थिति:
कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में कुुुल 49,000 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 13,203 हरिद्वार जिले में 9,361 उधमसिंहनगर जिले में 8,435 और नैनीताल में 5,908 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 2,327 उत्तरकाशी जिले मेंं 1,991 पौड़ी गढ़वाल में 1,979 अल्मोड़ा में 1,516 पिथौरागढ़ में 1074, चमोली में 1,042 चम्पावत में 840 रुद्रप्रयाग में 692 और बागेश्वर में 632 संक्रमित मरीज हो गए हैं।
Click here: अकालियों ने मोदी से पीछे छुड़ाया !
इतनी राहत भी है
आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 39,035 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 9,011 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक 7,12,124 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 6,37,547 निगेटिव आईं। जबकि 12,858 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।
Photo प्रतीकात्मक
Comment here