उत्तराखंड

Uttarakhand: पॉजिटिव की संख्या 53 हजार पार, आज 14 मरीजों की मौत

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड में 400 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद 53,359 आंकड़ा हो गया।  राहत वाली खबर ये है कि अब तक 44,535 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देहरादून के हिमालय अस्पताल में 8 हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 2, ऋषिकेश AIMS में 3और देहरादून के SMI में एक संक्रमित की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उनकी वजह अन्य बीमारी भी है। राज्य में 702 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

जानिए किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले:

कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 400 नए पॉजिटिव मिले। देहरादून में 70, हरिद्वार में 76, उधमसिंहनगर में 32 और नैनीताल में 58 मरीज मिले। वहीं, पर्वतीय जिले चमोली में 64 उत्तरकाशी में 23, पिथौरागढ़ में 22, रुद्रप्रयाग के 19,पौड़ी गढ़वाल में 13, चंपावत में 10 ,बागेश्वर के 10 और टिहरी गढ़वाल के 3 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा संक्रमित  देहरादून  जिला है। जबकि  हरिद्वार   दूसरे और उधमसिंहनगर। तीसरे पायदान पर है।

Click here हाईकोर्ट क्वारंटीन सेंटरों पर सख़्त

ये है कोरोना संक्रमण की जिलेवार स्थिति:

कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक  उत्तराखंड में कुुुल 53,359 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 14,567  हरिद्वार जिले में 10,120 उधमसिंहनगर जिले में 8,812 और नैनीताल में 6,299 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 2,666 उत्तरकाशी जिले मेंं 2,282 पौड़ी गढ़वाल में 2,166  अल्मोड़ा में 1,543 पिथौरागढ़ में 1,197  चमोली में 1,297  चम्पावत में 916 रुद्रप्रयाग में 804 और बागेश्वर में 730 संक्रमित मरीज हो गए हैं।

Click here आखिर रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत

इतनी राहत की बात है

आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 44,535 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिसके हिसाब से 80 फीसदी से ज्यादा रिकवरी रेट हो गया है।  राज्य में फिलहाल 7,849 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक 7,89,115 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 7,05,798  निगेटिव आईं। जबकि 14,343 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

Click here गांधी के देवभूमि से लगाव का फ़्लैशबैक

(Photo:प्रतीकात्मक)

Comment here