Trendingचुनाव रिपोर्ट

Mumbai पुलिस का खुलासा, TRP बढ़ाने में पैसे का खेल ! रिपब्लिक भारत पर आंच!

×
Latest Posts

News Front Live, Mumbai

खबरिया चैनलों में टेलीविजन रेटिंग पॉइंट TRP में कथित फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमजीत सिंह ने रैकेट का खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया कि तीन News Channel  पैसा देकर टीआरपी मैनिपुलेशन में लिप्त हैं। इस कड़ी में दो छोटे मराठी चैनलों के मालिकान को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, Republic Bharat चैनेल को पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा।

कमिश्नर परमजीत ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके यह सनसनीखेज खुलासा किया। उन्होंने कहा कि ‘फॉल्स टीआरपी रैकेट’  के जरिए करोड़ों रुपये के राजस्व का मुनाफा कमाया गया। पुलिस कमिश्नर ने रिपब्लिक भारत चैनेल पर घरों में पैसे देकर रेटिंग बढ़ाने का खुलासा किया।अभिनेता सुशांत सिंह राजपूूत मौत मामले को तूल देकर यह चैनल नम्बर वन पोजिशन पर आ गया था।

Click here आखिर रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत

कमिश्नर ने कहा कि  फख्त मराठी और बॉक्स सिनेमा पैसा देकर लोगों के घरों में चैनल चलवाते थे। इस टीआरपी केस में  दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि 20 लाख जब्त और 8.50 लाख की नकदी बरामद  की गई है। परमजीत ने कहा कि इसकी जानकारी सूचना प्रसारण मंत्रालय और भारत सरकार को भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह दर्शकों के साथ ना सिर्फ धोखा बल्कि एक अपराध है।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हम TRP में फर्जीवड़े की जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपी पकड़े गए आरोपियों से इन्वेस्टिगेशन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि BARC की एजेंसी हंसा के पूर्व मुलाजिमों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।  रिपब्लिक भारत के सर्वेसर्वा Arnab Goswami ने  आरोपों को खारिज कर मानहानि केस की धमकी दी है।

Click here:  अकालियों ने मोदी से पीछे छुड़ाया !

परमजीत सिंह ने कहा कि ब्रीच ऑफ ट्रस्ट और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि रिपब्लिक टीवी में काम करने वाले लोग, प्रमोटर और डायरेक्टर के इसमें शामिल हो सकते हैं। कमिश्नर ने कहा कि चैनलों को विज्ञापन देने वालों से भी पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि TRP फर्जीवाड़े में  छोटे या बड़े दोनों चैनलों के ओहदेदारों से पूछताछ होगी।

Click here हाईकोर्ट क्वारंटीन सेंटरों पर सख़्त

Comment here