News Front Live, Dehradun
423 संक्रमित मिलने के बाद उत्तराखंड में 56,493 आंकड़ा हो गया। इस कड़ी में पिछले 24 घंटे के दौरान 18 मरीजों की मौत हुई। जबकि 49,631 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 87.55 फीसदी हो गया है।
24 घंटे में 423 संक्रमित मिले
कोरोना कंट्रोल रूम बुलेटिन के मुताबिक 423 नए पॉजिटिव मिले हैं। देहरादून में 150 एवं नैनीताल में 62 संक्रमित हुए। उधमसिंहनगर में 22 और हरिद्वार में 37 मरीज मिले। पर्वतीय अल्मोड़ा में 49, पौड़ी गढ़वाल में 28, संक्रानित हुए। उत्तरकाशी में 21 और रुद्रप्रयाग में 17 टिहरी गढ़वाल में 12 मरीज मिले। पिथौरागढ़ में 12 एवं बागेश्वर में 8 संक्रमित मिले। चंपावत में 5 औऱ चमोली में 3 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर। तीसरे पायदान पर है।
Click here खत लिखना कला है या बला !
पॉजिटिव केस की जिलेवार स्थिति:
कंट्रोल रूम के मुताबिक उत्तराखंड में 56,493 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 15644 एवं हरिद्वार में 10417 मरीज हो गए। उधमसिंहनगर जिले में 9,117 और नैनीताल में 6,638 पॉजिटिव हैं। पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 2,789 एवं उत्तरकाशी मेंं 2,455 हो गए। पौड़ी गढ़वाल में 2,365 और अल्मोड़ा में 1,667 मरीज हैं। पिथौरागढ़ में 1,298 और चमोली में 1,373 पॉजिटिव हो गए। चम्पावत में 1,011 एवं रुद्रप्रयाग में 924 मरीज हैं। जबकि बागेश्वर में 795 संक्रमित मरीज हो गए हैं।
Click here बेलगाम चैनलों के खिलाफ गुस्सा जायज
इन अस्पतालों में हुई मौत
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 18 कोरोना संक्रमित मरे हैं। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 3, दून मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत हुई। ऋषिकेश AIMS में 2, हिमालय अस्पताल में 4 मरीजों की मौत हुई। SMI अस्पताल में 4 संक्रमित की मौत हो गई। राजधानी के कैलाश हॉस्पिटल में 3 संक्रमित मरे हैं। उत्तरकाशी में एक पॉजिटिव की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मौत की वजह अन्य बीमारी भी है। राज्य में 796 पॉजिटिव की मौत हो चुकी है।
Click here तो बिना लालू-पासवान बिहार में चुनाव!
इतनी राहत की बात है
उत्तराखंड में 49,631 संक्रमित इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल 5,682 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक 8,70,458 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 7,81,170 निगेटिव आईं। जबकि 15,986 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।
Click here विजय बहुगुणा को मिलेगाबगाबत का ईनाम
(Photo:प्रतीकात्मक)
Comment here