News Front Live, Kedarnath
केदारनाथ के कपाट बंद हो गए। बारिश एवं बर्फवारी के साथ 11वें ज्योर्तिलिंग के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस लम्हे के साक्षी बने। केदारनाथ भगवान की पंचमुखी मूर्ति शीतकालीन गद्दीस्थल ‘उखीमठ’ में विराजमान होगी। कोरोना काल से प्रभाव के बावजूद 1,35,023 भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए।
केदारनाथ धाम के कपाट बंद हुए
11 वें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ का शीतकालीन प्रवास शुरू हो गया है। बारिश एवं बर्फवारी के बीच भैयादूज की सुबह 8.30 बजे कपाट बंद हो गए। इस कड़ी में तड़के 3 बजे से मंदिर खुल गया। श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन किए। इसके जिसके बाद मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने बाबा की समाधि पूजा संपन्न की। साढे 6 बजे भगवान भैरवनाथ जी को साक्षी मानकर गर्भगृह को बंद किया गया। फिर साढ़े 8 बजे सभा मंडप और मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया।
Click here नए प्रभारी करेंगे BJP-कांग्रेस की नैया पार !
केदारनाथ भगवान की पंचमुखी मूर्ति उखीमठ में होगी विराजमान
इस कड़ी में केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति शीतकालीन गद्दीस्थल केे लिए रवाना हो गई। भगवान की डोली प्रथम पड़ाव रामपुर पहुंचेगी। इस कड़ी में 17 नवंबर श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। जिसके बाद 18 नवंबर को उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल उखीमठ पहुंचेगी। जहां श्री ओंकारेश्वर मंदिर में पंचमुखी मूर्ति शीतकालीन प्रवास के दौरान विराजमान रहेगी।
Click here नीतीश हारे-BJP जीती
UP के मुख्यमंत्री योगी और उत्तराखंड के CM बने गवाह
इस दौरान आम के साथ खास श्रद्धालू केदारनाथ में मौजूद रहे। UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत इस पावन अवसर के साक्षी बने। बाबा केदार के जय घोष के साथ डोली ने प्रथम पड़ाव रामपुर के लिए प्रस्थान किया। बर्फवारी ने इस खास लम्हे में चार चांद लगा दिए। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी के मुताबिक इस बार 1,35,023 श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए हैं।
Comment here