News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड विधानसभा सत्र का पहला दिन सदन में शोक और सड़क पर संग्राम के नाम रहा। सदन के भीतर दिवंगत विधायकों के प्रति शोक जाहिर किया तो यूथ कांग्रेस ने विधानसभा घेराव किया। जहां त्रिवेंद्र सरकार ने अनुपूरक मांगे सदन में पेश की। कार्यकर्ताओं ने ‘रोजगार दो नहीं तो गद्दी छोड़ो’ का नारा बुलंद करते हुए गिरफ्तारी दीं। पूर्व CM हरीश रावत , प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष समेत आला नेताओं ने युवाओं का उत्साह बढ़ाया।
रोजगार के लिए यूथ कांग्रेस का उत्तराखंड विधानसभा घेराव !
उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन यूथ कांग्रेस ने सड़क पर संग्राम किया। भारी तादाद में कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास की मौजूदगी में सड़क पर उतरे। ‘रोजगार दो नहीं तो गद्दी छोड़ो’ का नारा बुलंद करते हुए घेराव करने निकले। लेकिन पुलिस ने विधानसभा से पहले बेरिकेड्स पर रोक लिया। उस दौरान दर्जनों नेेताओं और कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारीयां दीं।
Read नेपाल मध्यावधि चुनाव की राह पर चला !
कांग्रेस के टॉप लीडर एक साथ आए नजर
विधानसभा घेराव से पहले यूथ कांग्रेस की एक सभा आयोजित हुई। जिसमें राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने शिरकत की। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व PCC चीफ किशोर उपाध्याय की मौजूदगी रही। सभी ने एक सुर में त्रिवेंद्र सरकार पर रोजगार के मुद्दे पर हमला बोला।
Read तो सोनिया गांधी का विकल्प शरद पवार हैं !
विधानसभा में शोक प्रस्ताव के बाद अनुपूरक बजट पेश
उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले सदन में दिवंगत विधायकों के प्रति शोक प्रस्ताव हुआ। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और नेता विपक्ष समेत अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे। गौरतलब है कि भाजपा के सीटिंग MLA सुरेंद्र सिंह जीना, पूर्व डिप्टी स्पीकर डॉ अनुसूईया प्रसाद मैखुरी, सुंदरलाल मंद्रवाल, के सी पुनेठा और तेजपाल पंवार का पिछले दिनों निधन हो गया था।
Read भारत में एक करोड़ कोरोना पॉजिटिव हुए !
सत्र के पहले दिन की कार्यवाही खत्म होने से पहले अनुपूरक बजट पटल पर रखा गया। कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने सवाल किया कि जब एक सीटिंग विधायक की मौत के चलते प्रश्नकाल एवं शून्यकाल नहीं हो सकता तो सरकारी बिजनेस क्यों ?
Comment here