अर्थव्यवस्थादेश प्रदेश

Budget2021: टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, स्वास्थ्य बजट में इजाफा !

×
Latest Posts

By Hem Bhatt

Budget2021 का पिटारा खुल गया। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  2021-22 का बजट पेश किया। कोरोना से उबर रही अर्थव्‍यवस्‍था केे दौर में व‍ित्‍त मंत्री ने स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बजट बढ़ाया है। वित्‍त मंत्री ने प्राइमरी, सेकेंडरी और टर्शरी हेल्‍थकेयर के लिए 64,180 करोड़ रुपये का एलान किया है। यह नेशनल हेल्‍थ मिशन के इतर होगा। इसे पीएम आत्‍मनिर्भर स्‍वास्‍थ भारत योजना के तहत किया जाएगा। इंकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं राजकोषीय घाटा 9.5 फ़ीसदी होने का अनुमान है। बजट में Covid19 वैक्सीनेशन के लिए प्रावधान किया गया है।

Budget2021 की खास बातें

विदेशी मोबाइल महंगे होंगे कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 2.5% की गई

तांबे के सामान उपकरण सस्ते होंगे

2.5 कस्टम ड्यूटी घटी कुछ ऑटो पार्ट्स में ड्यूटी बढ़ाकर 15% किया गया

सोलर इनवर्टर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 20% की गई

घरेलू सोलर इनवर्टर के मुकाबले विदेशी सोलर इनवर्टर महंगा होगा

सोना-चांदी सस्ता होगा
पेट्रोल पर 2.5 रुपया-डीजल पर डीजल पर 4 रुपया कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस लगेेगा

Budget2021 की खास बातें

प्रवासी कामगारों के लिए किराए के आवास योजना पर काम करेगी सरकार

75 साल से ऊपर के बुजुर्गों को टैक्स में राहत, इनकम टैक्स रिटर्न देने की जरूरत नहीं

जीएसटी प्रक्रिया को और आसान बनाया जाएगा

पीएफ देर से जमा करने पर किसी तरह की कटौती नहीं होगी

स्टार्टअप निवेश पर कैपिटल गेन छूट की सीमा 1 साल बढ़ाई गई

घर खरीदने पर लोन में 1.5 लाख की राहत 31 मार्च 2022 तक जारी

अफॉर्डेबल हाउसिंग की ब्याज सीमा को बढ़ाया गया

एन आर आई के लिए टैक्स नियमों में बदलाव किया गया

टैक्स ऑडिट लिमिट 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ की गई

Budget2021 की खास बातें

डिजिटल इंडिया के लिए 35000 करोड़

1000 करोड़ आसाम बंगाल टी वर्कर

सरकारी बैंकों के लिए 20000 करोड

पब्लिक ट्रांसपोर्ट 11 हजार करोड़

डिजिटल इंडिया के लिए 3700 करोड़

कोरोना टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़ का प्रावधान

लघु मध्यम उद्योग के लिए 15 हजार 700 करोड़

उज्जवला योजना से आठ करोड़ लोगों को रोजगार मिला, उज्जवला योजना से एक करोड़ और जोड़ेंगे

जम्मू-कश्मीर में गैस पाइप लाइन योजना शुरू होगी

इंश्योरेंस में विदेशी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा, विदेशी निवेश 49 से बढ़कर 74% हुआ

सरकारी बैंकों में 22 हजार करोड़ डालेंगे

सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश की तैयारी,

सरकारी संपत्तियों को बेचेगी सरकार

लेह में केंद्रीय विश्वविद्यालय का प्रस्ताव

उच्च शिक्षा आयोग का गठन होगा

देश भर में 100 से ज्यादा नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे

आदिवासी इलाकों में 150 एकलव्य स्कूल

इंजीनियरिंग डिप्लोमा पर ज्यादा जोर

अगली जनगणना देश में डिजिटल तरीके से होगी

गोवा स्वर्ण जयंती के लिए 300 करोड़

पीएम आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना का ऐलान

64000 करोड़ खर्च करेगी सरकार स्वच्छ भारत मिशन

असम केरल और पश्चिम बंगाल में राजमार्ग की घोषणा

बंगाल में हाईवे पर 25 हजार करोड़ खर्च होगा

बंगाल में 675 किलोमीटर लंबा हाईवे बनेगा

स्वास्थ्य का बजट 2.24 लाख करोड़

60 टैक्सटाइल पार्क 3 साल में बनेंगे

मिशन पोषण 2.0 की शुरुआत होगी

बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश बढ़कर 74% हुआ

रेलवे के लिए बड़ा ऐलान पूंजीगत खर्च

कोरोना वैक्सीन 35 हजार करोड़

स्वच्छ भारत मिशन 1.4 लाख करोड़

रेलवे 1.1 लाख करोड़

सरकारी बस सेवा 18000 करोड़

पावर सेक्टर 3.1 लाख करोड़

सड़क मंत्रालय 1.18 लाख करोड़

पर्यटक रूट के लिए रेलवे का नया प्लान

राजकोषीय घाटा 6.8% होने का अनुमान

इमरजेंसी फंड बढ़ाकर 30 हजार करोड़

श्रमिकों के लिए 1000 करोड़

1000 मंडियों को डिजिटल किया जाएगा

Read  तो कृषि कानूनों पर लग गई सुप्रीम रोक !

(Photo: साभार LSTV)

Comment here