By Bharti Saklani
Mumbai: लॉकडाउन से अनलॉक होने के बीच क्रिकेटर विराट कोहली और फ़िल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के फैन्स के लिए बेहद खुशी की ख़बर है। ये ख़बर सुनकर आप सभी का लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा। वजह ये है कि यह ख़बर ही कुछ इस तरह की है।
दरअसल, अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में विराट के साथ एक फ़ोटो शेयर की है। जिसके कैप्शन में अनुष्का ने लिखा है कि जल्द ही हमारी जोड़ी दो से तीन की होने वाली है। और इस के साथ ही अनुष्का ने जनवरी माह की ओर भी इशारा किया जिससे ये बात साफ हो गई है कि इनका बच्चा जनवरी में होगा।
Click here: जानिए देश में कोरोना की स्थिति
इस ख़बर को सबसे पहले न्यूज़ फ़्रंट लाइव आप तक पहुँचा रहा है।
आपको बता दें कि क्रिकेटर विराट कोहली और फ़िल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अफेयर के बाद शादी की। इन्हें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत में सुपर स्टार कपल की फेहरिस्त में गिना जाता है। अनुष्का की इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट को पढ़ते ही पढ़ते सिलेब्रिटीज़ के बधाईयों का तांता शुरू हो गया है। फैंस भी विराट को मीम्स बनाकर कह रहे हैं लौकडाउन का असर होना शुरू हो गया। बहरहाल अगर ये अनुष्का ने मजाक नहींं किया हो तो ये दोनों के फैैंस केे लिए खुशी की खबर है।
(Photo: इंस्टा/अनुष्का शर्मा/स्क्रीनशॉट)