Bharadisain-Gairsain
गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के ऐलान से खुश भराड़ीसैंण ने अपने अंदाज में जश्न मनाया है। आलम ये है कि मारे खुशी विधानसभा परिसर ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। ये नजारा रोमांचित करने के साथ ही मंत्री, अफसर और कर्मचारियों को भावी चुनौतियों का भी अहसास करा रहा होगा।
दरअसल, भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा में शुक्रवार को सदन के भीतर तो सत्र की कार्यवाही चल रही थी। लेकिन उसके बाहर अचानक मौसम बिगड़ा और बर्फबारी शुरू हो गई। देखतेे ही देखते विधानसभा परिसर में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। जिसकी खूबसूरती देखते ही देखतेे ही बन रही है।
बर्फबारी शुरू होने के बाद भराड़ीसैंण में मौजूद लोग उत्साहित हो गए। सदन केे अंदर कार्यवाही चलती रही और बाहर लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। र्फमेंबारी कुदरत का अनमोल तोहफा है। लेकिन उसके बाद सरकारी इंतजामों का इम्तिहान भी शुरू हो जाता है। इस कड़ी में भराड़ीसैंण बर्फ में वाहनों के फंसने की भी खबर है।