News Front Live, Mumbai
बॉलीवुड हाईकोर्ट पहुंचा है। आखिरकार बॉलीवुड (Bollywood) ने दिल्ली हाईकोर्ट में दस्तक दी है। उसने कथित तौर पर बदनाम करने वाले चैनलों के खिलाफ याचिका दायर की । जिसमें फ़िल्म इंडस्ट्री को नशे का अड्डा और गंदा-मैला बताने पर आपत्ति जताई गई। फ़िल्म एसोसिएशन और निर्माताओं ने संबंधित चैनलों का प्रसारण रोकने की मांग की। बॉलीवुड ने अपनी गरिमा को ठेस पहुंचाने पर सख्त एतराज जताया।
Click here तो बिना लालू-पासवान बिहार में चुनाव!
चैनलों के खिलाफ बॉलीवुड हाईकोर्ट पहुंचा
बॉलीवुड की 4 एसोसिएशन समेत कुल 34 फ़िल्म निर्माताओं ने याचिका दायर की। जिनमें करण जौहर, शाहरुख खान, अजय देवगन, सलमान खान की कंपनीज शामिल हैं। उन्होंने Republic टीवी और उसके एडिटर अर्नब गोस्वामी, रिपोर्टर प्रदीप भंडारी को पार्टी बनाया गया। याचिका में Times Now के एडिटर इन चीफ राहुल शिवशंकर और ग्रुप एडिटर नविका कुमार का भी नाम दर्ज है।
बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन !
गौरतलब है कि फ़िल्म अभिनेता Sushant Singh Rajput की मौत की जांच में ड्रग्स कनेक्शन सामने आया। NCB ने रिया चक्रवर्ती, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान समेत कई फिल्मी हस्तियों से पूछताछ की। सुशांत की गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार भी किया गया। जिन्हें हाल ही में जमानत मिली है। यााचिका में नामित न्यूज़ चैनलों पर बॉलीवुड को निशाना बनाने के गंभीर आरोप हैं।
Click here इसलिए हुए हेमकुंड साहिब के कपाट बंद
बॉलीवुड चैनलों के बदनाम करने से खफा
बॉलीवुड के याचिकाकर्ताओं ने समग्र तौर पर इंडस्ट्री को बदनाम करने पर एतराज जताया। उनके मुताबिक चैनलों पर अमर्यादित खबरें प्रसारित की गई। फ़िल्म निर्माता और एसोसिएशनों नेे बॉलीवुड के खिलाफ चैनलों की गैरजिम्मेदाराना टिप्पणीयों को गलत बताया।
याचिका में कहा गया कि इससे फिल्म इंडस्ट्री की गरिमा को बड़ी ठेस पहुंची है। बॉलीवुड हस्तियों को बदनाम करने वाले मीडिया ट्रायल पर रोक की मांग की गई। फिल्मकारों की निजता में चैनलों के दखल पर रोक की मांग उठाई। जिसके लिए 1994 की कार्यक्रम अचार संहिता का हवाला दिया गया।
Click here: अकालियों ने मोदी से पीछे छुड़ाया !
तो बॉलीबुड सुशांत मौत मामले पर बट गया !
दिलचस्प बात ये है कि अभिनेता सुशांत की मौत के बाद Bollywood भी दो फाड़ हो गया। इस कड़ी में कंगना रनौत महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती पर हमलावर रही। इस प्रकरण को तूल देकर याचिका में आरोपित चैनलों व्यूअरशिप बढ़ाने में मदद मिली। इस बीच मुंबई पुलिस रिपब्लिक टीवी समेत 3 चैनलों पर पैसा देेेकर TRP बढ़ाने का मामला दर्ज करके पूूूछताछ कर रही है।
Comment here