CDS Chopper Crashed जनरल विपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत

News Front Live Team

CDS Chopper Crashed  जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है।

तमिलनाडू में क्रैश हुए Indian Air Force के विमान में 13 की मौत हो गई।

जबकि बुरी तरह झुलसे ग्रुप कैप्टन अरुण सिंह का वेलिंगटन के आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Mi-17V5 नामक हेलीकॉप्टर में 5 चालक दल और 9 यात्री समेत कुल 14 लोग सवार थे।

वायुसेना का यह चौपर सुलुर से उड़ान भरने के बाद नीलगिरी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

वायुसेना ने इस हेलीकॉप्टर की दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

आपको बता दें कि एयरफोर्स के बेड़े में शामिल Mi-17V5 को बेहद सुरक्षित हेलीकॉप्टर माना जाता है।

Read  आखिर कृषि कानून संसद में रद्द हुए

63 वर्षीय रावत को Indian Army के चीफ से रिटायर होने के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया गया था।

आपको बता दें कि विपिन रावत के थल सेनाध्यक्ष रहते भारत ने पाकिस्तान और म्यांमार में सर्जिकल स्ट्राइक की।

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पैदा हुए जनरल विपिन रावत को आतंकवाद रोधी अभियानों का लंबा अनुभव था।

जनरल विपिन की देखरेख में ही 2015 में म्यांमार क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन और 2016 में PoK में स्ट्राइक को अंजाम दिया गया।

उन्होंने पूर्वी क्षेत्र और कश्मीर में इन्फेंट्री की कमान संभाली थी।

जिसके चलते Modi सरकार ने देश में पहली बार सृजित हुए CDS पद की जिम्मेदारी सौंपी।

इसके पहले ने दो वरिष्ठ अफसरों के मुकाबले रावत को तरजीह देकर देश का 26वां सेनाध्यक्ष बनाया गया था।

CDS Chopper Crashed

जनरल विपिन के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और PM नरेंद्र मोदी ने दुःख व्यक्त किया।

CDS  रावत उत्तराखंड मूल के दूसरे सेनाध्यक्ष बने। उनसे पहले जनरल बीसी जोशी आर्मी चीफ रहे थे।

उनके निधन पर गृह राज्य उत्तराखंड में तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया।

Author

Leave a Comment