News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड में 1,192 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद 37,139 आंकड़ा हो गया। कोरोना ने उधमसिंहनगर, देहरादून और हरिद्वार में शतक बनाया। लेकिन राहत वाली खबर ये है कि अब तक 24,810 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान ऋषिकेश AIMS में 8, देहरादून और हल्द्वानी में 2-2 और श्रीनगर में एक संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इस कड़ीं में सचिवालय में तैनात एक अंडर सेक्रेटरी की मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उसकी वजह अन्य बीमारी है। अब तक राज्य में 460 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
Click here कोरोना का विधानसभा सत्र पर असर
जानिए किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले:
कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 1,192 नए पॉजिटिव मिले। इस कड़ी देहरादून में 430, उधमसिंहनगर में 246 हरिद्वार में 149 और नैनीताल में 117 मरीज मिले। वहीं, पर्वतीय जिले चमोली 67, पौड़ी गढ़वाल में 52,पिथौरागढ़ में 49, उत्तरकाशी में 39, अल्मोड़ा में 30, टिहरी गढ़वाल में 19 और रुद्रप्रयाग के 15 बागेश्वर में 13 और चंपावत में 9 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। सूबे में सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।
Click here: राजनाथसिंह बोले ये है गड़बड़
ये है कोरोना संक्रमण की जिलेवार स्थिति:
कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में कुुुल 37,139 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 9,250 हरिद्वार जिले में 7,692 उधमसिंहनगर जिले में 6,782 और नैनीताल में 4,719 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 1,820 उत्तरकाशी जिले मेंं 1,476 पौड़ी गढ़वाल में 1,290 अल्मोड़ा में 1009, पिथौरागढ़ में 822, चम्पावत में 595, चमोली में 660, रुद्रप्रयाग में 542 और बागेश्वर में 482 संक्रमित मरीज हो गए हैं।
Click here विधायक sex स्कैंडल की CBI जांच !
आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 24,810 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। यानि राज्य में फिलहाल 11,714 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक अब तक 5,67,169 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 5,05,898 निगेटिव आईं। जबकि 13,598 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।
(Photo:प्रतीकात्मक)
Comment here