उत्तराखंड

Uttrakhand में 52 हजार पार हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड में 338 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद 52,329 आंकड़ा हो गया। कोरोना ने देहरादून  में शतक बनाया है। राहत वाली खबर ये है कि अब तक 42,968 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान  हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 2, ऋषिकेश AIMS में 2, दून मेडिकल कॉलेज में एक और देहरादून के दो अन्य निजी अस्पतालों में 3 संक्रमित की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उनकी वजह अन्य बीमारी भी है। राज्य में 677 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

Click here गांधी के देवभूमि से लगाव का फ़्लैशबैक

जानिए किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले:

कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 338 नए पॉजिटिव मिले। देहरादून में 123, हरिद्वार में 55, उधमसिंहनगर में 39 और नैनीताल में 20  मरीज मिले। वहीं, पर्वतीय जिले उत्तरकाशी में 32, चमोली में 9 चंपावत में 3  रुद्रप्रयाग में 8, पिथौरागढ़ में 20, पौड़ी गढ़वाल में 7, बागेश्वर के 19 और टिहरी गढ़वाल के 3 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा संक्रमित  देहरादून  जिला है। जबकि  हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।

Click here:  अकालियों ने मोदी से पीछे छुड़ाया !

ये है कोरोना संक्रमण की जिलेवार स्थिति:

कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक  उत्तराखंड में कुुुल 52,329 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 14,273   हरिद्वार जिले में 9,971 उधमसिंहनगर जिले में 8,658  और नैनीताल में 6,180 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 2,638 उत्तरकाशी जिले मेंं 2,227 पौड़ी गढ़वाल में 2,110  अल्मोड़ा में 1,543 पिथौरागढ़ में 1,148   चमोली में 1,165  चम्पावत में 897 रुद्रप्रयाग में 778 और बागेश्वर में 701 संक्रमित मरीज हो गए हैं।

इतनी राहत भी है

आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 42,368 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं।  राज्य में फिलहाल 8,701 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक 7,63,884 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें  6,81,486   निगेटिव आईं। जबकि 14,468 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

(Photo:प्रतीकात्मक)

Comment here