News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड में 1,115 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद 30,336 आंकड़ा हो गया। कोरोना ने देहरादून और हरिद्वार में डबल सेंचुरी, उधमसिंहनगर एवं नैनीताल में शतक बनाया। लेकिन राहत वाली खबर ये है कि अब तक 20,031 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान हल्द्वानी में 5, ऋषिकेश AIMS में 3, देहरादून में 4, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में एक-एक संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उसकी वजह अन्य बीमारी है। अब तक राज्य में 402 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
Click here तब्लीगी, प्रवासी के बाद सियासी जमात !
जानिए किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले:
कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 1,115 नए पॉजिटिव मिले। इस कड़ी देहरादून में 290, हरिद्वार में 269, उधमसिंहनगर में 180 और नैनीताल में 110 मरीज मिले। वहीं, पर्वतीय जिले पिथौरागढ़ में 48, उत्तरकाशी में 51, टिहरी गढ़वाल में 46, पौड़ी गढ़वाल में 31, रुद्रप्रयाग के 25 चमोली में 14, बागेश्वर में 13 चंपावत में 10 औऱ अल्मोड़ा में 8 मरीनों में कोरोना की पुष्टि हुई।सूबे में सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।
Click here: जानिए देश में कोरोना की स्थिति
ये है कोरोना संक्रमण की जिलेवार स्थिति:
कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में कुुुल 30,336 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 6,962 हरिद्वार जिले में 6,419 उधमसिंहनगर जिले में 5,647 और नैनीताल में 3,915 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 1,707 उत्तरकाशी जिले मेंं 1,255 पौड़ी गढ़वाल में 1,069 अल्मोड़ा में 859, पिथौरागढ़ में 635, चम्पावत में 511, चमोली में 512, रुद्रप्रयाग में 476 और बागेश्वर में 369 संक्रमित मरीज हो गए हैं।
Click here सोनिया गांधी की टीम में हरीश रावत
आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 20,031 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। यानि राज्य में फिलहाल 9,781 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक अब तक 5,11,129 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 4,56,585 निगेटिव आईं। जबकि 13,877 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।
Click here: रिया चक्रवर्ती की जमानत खारिज
(Photo:प्रतीकात्मक)
Comment here