Uttarakhand: रिकॉर्डतोड़ 950 मरीज मिले, पॉजिटिव का आंकड़ा 23961 हुआ

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड में आज रिकॉर्डतोड़ 950 पॉजिटिव केस मिलने के बाद 23,961 आंकड़ा हो गया। कोरोना ने देहरादून में डबल सेंचुरी, उधमसिंहनगर, हरिद्वार और नैनीताल जिले में लगातार शतक बनाया। लेकिन राहत वाली खबर ये है कि अब तक 15,982 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान दून मेडिकल कॉलेज में 7, ऋषिकेश AIMS में 6 और  हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उसकी वजह अन्य बीमारी है। अब तक राज्य में 330 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

Click here जानिए Unlock4 में ये राहत मिली है

जानिए किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले:

कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 950 नए पॉजिटिव मिले। इस कड़ी देहरादून में 226, उधमसिंहनगर में 175, हरिद्वार में 133 और नैनीताल में 113 मरीज मिले। वहीं, पर्वतीय जिले में पौड़ी गढ़वाल में 71, उत्तरकाशी में 69, टिहरी गढ़वाल में 55, अल्मोड़ा में 32, चमोली में 30, रुद्रप्रयाग जिले में 17, चंपावत में 14, पिथौरागढ़ में 8 और उत्तरकाशी में 11और बागेश्वर के 7  मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। सूबे में सबसे ज्यादा संक्रमित  हरिद्वार जिला है। जबकि देहरादून दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।

Click here: जानिए देश में कोरोना की स्थिति

ये है कोरोना संक्रमण की जिलेवार स्थिति:

कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक  उत्तराखंड में कुुुल 23,961 पॉजिटिव हैं।  हरिद्वार जिले में 5,432   देहरादून में 5,141 उधमसिंहनगर जिले में 4,384  और नैनीताल में 3,248 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 1,007  उत्तरकाशी जिले मेंं 1050 अल्मोड़ा में 739, पौड़ी गढ़वाल में 738, चमोली   में 398, चम्पावत में 398,  पिथौरागढ़ में 416,  बागेश्वर में 304  और  रुद्रप्रयाग में 310 संक्रमित मरीज हैं। बहरहाल, हर दिन लगातार छलांग मार रहे आंकड़े  सरकार और सिस्टम दोनों के लिए चुनौती बढ़ा रहे हैं।

Click here हाई कोर्ट से विधायक को झटका

आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 14,945 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। यानि राज्य में फिलहाल 6,871 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक अब तक 4,45,277 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें  3,97,563 निगेटिव आईं। जबकि 13,997 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

Click here  बचाओ-बचाओ 

(Photo:प्रतीकात्मक)

Author

Leave a Comment