उत्तराखंड

Uttarakhand: आज 814 पॉजिटिव मिले, अब 41777 कोरोना मरीज हुए

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड में 814 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद 41,777 आंकड़ा हो गया। कोरोना के देहरादून में 300 से ज्यादा मरीज मिले जबकि हरिद्वार और नैनीताल में शतक बनाया। लेकिन राहत वाली खबर ये है कि अब तक 29,000 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 4, दून मेडिकल कॉलेज में 4 और ऋषिकेश AIMS में 2 संक्रमित की मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उसकी वजह अन्य बीमारी है। अब तक राज्य में 501 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

Click here सिर्फ ऐसे किसानों की बदलेगी किस्मत

जानिए किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले:

कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 814 नए पॉजिटिव मिले। इस कड़ी देहरादून में 309  हरिद्वार में 110,  नैनीताल में 111 और  उधमसिंहनगर में 95 मरीज मिले। वहीं, पर्वतीय जिले अल्मोड़ा में 74,  पौड़ी गढ़वाल में 24, टिहरी गढ़वाल में 23, उत्तरकाशी में 22, रुद्रप्रयाग   के 15, चंपावत में 13 ,चमोली 9, पिथौरागढ़ में 4 और बागेश्वर में 5 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा संक्रमित  देहरादून  जिला है। जबकि  हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।

ये है कोरोना संक्रमण की जिलेवार स्थिति:

कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक  उत्तराखंड में कुुुल 41,777 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 10,994   हरिद्वार जिले में 8,373 उधमसिंहनगर जिले में 7,446  और नैनीताल में 5,192 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 2,047 उत्तरकाशी जिले मेंं 1,628 पौड़ी गढ़वाल में 1,500  अल्मोड़ा में 1,169 पिथौरागढ़ में 905, चमोली में 758, चम्पावत में 645 रुद्रप्रयाग में 589 और बागेश्वर में 531 संक्रमित मरीज हो गए हैं।

Click here  विधानसभा अध्यक्ष कोरोना के शिकार

एक्टिव मरीज और जांच की स्थिति: 

आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 29,000 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं।  राज्य में फिलहाल 12,075 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक 6,16,986  सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 5,51,414 निगेटिव आईं। जबकि 12,510 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

(Photo:प्रतीकात्मक)

Comment here