Dhami Dhakad Hai ! मोदी का पुष्कर पर भरोसा, बने CM !

News Front Live, Dehradun

Dhami Dhakad Hai ! उत्तराखंड की बागडोर पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को दुबारा मिल गई है।

भारतीय जनता पार्टी( BJP) विधानमंडल दल की देहरादून में हुई बैठक में उन्हें नेता चुन गया।

बतौर पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में यह बैठक हुई।

जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने धामी के विधानमण्डल के नेता के तौर पर प्रस्ताव रखा।

जिसे सभी विधायकों ने हाथ उठाकर पास कर दिया।

गौरतलब है कि पंजाब छोड़कर उत्तराखंड समेत चार राज्यों में विधान चुनावों में बीजेपी को बहुमत मिला

धामी के मुख्यमंत्री रहते पार्टी को 47 सीटें मिलीं, लेकिन वह खुद अपने निर्वाचन क्षेत्र खटीमा से चुनाव हार गए थे।

गौरतलब है कि  हिमाचल प्रदेश के पिछले चुनावों में CM फेस प्रेम कुमार धूमल चुनाव हार गए थे।

जिसके चलते कयासबाजी का दौर चल रहा था कि पार्टी उन्हें सूबे की सल्तनत का ताज पहनाएगी अथवा नहीं।

लेकिन विधानमंडल दल की बैठक के बैठक में पुष्कर को नेता चुने जाने के साथ ही अटकलों का बाजार थम गया।

जिससे रक्षा मंत्री राजनाथ के उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के दौरान कहा डायलॉग Dhami Dhakad Hai सही साबित हो गया।

ये इत्तेफाक है कि बतौर पर्यवेक्षक उनकी मौजूदगी में हुई बैठक में पुष्कर को फिर से मुख्यमंत्री चुन लिया गया।

दिलचस्प बात ये है उत्तराखंड में हालिया चुनाव से पहले तक मिथक रहा है कि कोई भी सरकार रिपीट नहीं होती।

लेकिन धामी के सीएम रहते भाजपा ने पुराना सिलसिले टूट गया।

ये बात जरूर है कि वह मुख्यमंत्रियों के हारने का मिथक नहीं तोड़ पाए हैं।

इस कड़ी में नारायण दत्त तिवारी चुनाव नहीं लड़े थे, जबकि भुवन चन्द्र खंडूरी हरीश रावत हारे थे।

धामी को दुबारा बनाए जाने से साफ हो गया कि PM मोदी का उनके नेतृत्व पर भरोसा कायम है।

Author

Leave a Comment