देश प्रदेश

Unlock-4 में 7 सितंबर से दौड़ेगी मेट्रो रेल, अभी स्कूल-सिनेमा बंद रहेंगे

×
Latest Posts

News Front Live, New Delhi

सरकार के गृह मंत्रालय (MoH) ने Unlock-4 के लिए गाइड लाइन जारी कर दी हैं। जिसके तहत 7 सितंबर से मेट्रो ट्रेन चलाने की हरी झंडी मिल मिल गई। लेकिन अभी स्कूल-कॉलेज, सिनेमा और पार्क 30 सितंबर तक बंद ही रहेंगे। 10 साल से छोटे बच्चे, गर्भवती महिला और 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को बहुत जरुरी काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा गया है।

Click here: जानिए देश में कोरोना की स्थिति

गौरतलब है कि Covid-19 संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में 24 मार्च से फुल लॉकडाउन किया गया था। जिसमें स्कूल-कॉलेज, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और सामाजिक-राजनीतिक आयोजन पर पूरी पाबंदी थी। फिर जून महीने से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सशर्त अनलॉक की शुरुआत हुई। इस कड़ी में अनलॉक-3 की अवधि 31 अगस्त को समाप्त हो रही है।

Click here : जानिए ये बोली रिया चक्रवर्ती CBI से

एक नजर Unlock-4 की गाइड लाइन पर-

1 अनलॉक के चौथे चरण में मेट्रो रेल 7 सितंबर से तयशुदा दिशा निर्देशों के साथ चलेगी।

2 राज्य अथवा UT के स्कूलों में 50 फीसदी टीचिंग अथवा नॉन टीचिंग स्टॉफ को बुलाया जा सकेगा।

3 सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क नहीं खोले जाएंगे। अलबत्ता 21 सितंबर से ओपन एयर थियेटर खोलने को हरी झंडी मिल गई है।

Click here: किस MLA ने की नार्को टेस्ट की मांग

4 देश भर में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। अलबत्ता कंटेन्मेंट जोन से बाहर के स्कूलों में क्लास 9 से 12 के Student गाइड लाइन के लिए जा सकेंगे।

5  आगामी 21 सितंबर से अब राजनीतिक, मनोरंजन, खेल और सामाजिक जमावड़े के कार्यक्रमों में 100 लोगों को शिरकत करने की इजाजत होगी।

6 एक राज्य से दूसरे राज्य तक जाने अथवा समान ले जाने में कोई रोक होगी। उसके लिए पास -परमिट या अनुमति की जरूरत नहीं होगी।

Click here भाजपा के बड़े नेता को हुआ कोरोना

7 अब कोई भी राज्य अथवा UT में  कंटेन्मेंट जोन के अलावा बिना केंद्र की मंजूरी लॉकडाउन नहीं लगा सकेगा। गौरतलब है कि अब तक राज्य अपनी मर्जी से लॉकडाउन कर रहे थे।

Unlock-4 के तहत जहां बन्दिशें खत्म की गई हैं वहां निर्धारित दूरी और मास्क पहनने के नियमों का पहले की तरह पालन करना होगा।

Click here: विराट-अनुष्का के घर आएगा मेहमान

(Photo: UPMRC/Page)

Comment here