मनोरंजन

Mumbai: अभिनेत्री कंगना रनौत राज्यपाल से BMC की शिकायत करने पहुंची

×
Latest Posts

News Front Live, Mumbai

फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने राज्यपाल से मिलकर कथित रूप से अपना दफ्तर तोड़े जाने की शिकायत की है। उन्होंने अपनी बहिन के साथ भगतसिंह कोश्यारी को करीब 45 मिनट चली मुलाकात में सारे घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद कंगना ने कहा कि गवर्नर ने उनके प्रति सहानुभूति दिखाई है। उन्होंने इस मुलाकात के बाद न्याय मिलने की उम्मीद जताई है।

Click here  मनरेगा के शिल्पकार रघुवंश नहीं रहे

आपको बता दें कि इसके पहले BMC ने मुंबई उनके मुंबई स्थित ऑफिस में नक्शे में बदलाव करके हुए कथित अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही को अंजाम दिया। जिसके खिलाफ कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया। जिसने Demolition पर रोक लगाते हुए मुंबई नगर निगम से जवाब मांगा है। कंगना ने उस रोज एक वीडियो जारी करके मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कहा कि ‘आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड भी टूटेगा’।

Click here तो कंगना तोड़ेगी उद्धव ठाकरे के घमंड !

गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर वह ना सिर्फ मुंबई पुलिस बल्कि ठाकरे पर काफी हमलावर हैं। इस कड़ी में उन्होंने मुंबई के लिए ‘POK’ शब्द का इस्तेमाल कर दिया था। जिससे भड़के शिवसेना के एक नेता ने कंगना को ‘हरामखोर’ कहने से गुरेज नहीं किया। जिसके बाद सेना सांसद संजय राउत के साथ उनकी शब्दों की मर्यादा को ताक पर रखते हुए जुबानी जंग हुई।

Click here: रिया चक्रवर्ती की जमानत खारिज

(Photo: साभार गवर्नर FB पेज)

Click here उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड

Comment here