Kumbh: हरिद्वार में 2021में निर्धारित समय पर कुंभ! CM -अखाड़ा परिषद का संकल्प

News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड  सरकार और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से हरिद्वार महा कुंभ मेला 2021 में निर्धारित समय पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि Covid-19 के कारण पैदा हुई समस्याओं का किसी को आभास नहीं था। लेकिन राज्य सरकार दिव्य एवं भव्य आयोजन के लिए संकल्पबद्ध है।
रावत ने सचिवालय में  अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों के साथ तैयारियों पर व्यापक विचार विमर्श किया। उन्होंने  मेले की व्यवस्थाओं के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को 15 दिसम्बर से पहले पूरे करने के निर्देश दिए। त्रिवेंद्र ने सभी अखाड़ों के सुझावों पर नील धारा सहित अन्य क्षेत्रों में निर्मित होने वाले स्नान घाटों के नाम 13 अखाड़ों के ईष्ट देवों के नाम पर रखने के निर्देश दिए। इस दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और मुख्य सचिव समेत अन्य आला अफसर मौजूदगी रहे।
मुख्यमंत्री ने 2010 कुंभ की भांति इस बार भी उतने ही क्षेत्रफल में कुम्भ मेले के आयोजन की बात कही। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व Covid-19 के संकट का सामना कर रहा है। जिससे हर स्तर पर कार्यों की गति में अवरोध पैदा हुआ है, लेेेकिन संतों के आशीर्वाद से इस आयोजन को बेहतर तरीके से आयोजित करने में सफल होंगे। रावत ने कहा कि अभी आगे की  स्थिति का पूर्वानुमान लगाया जाना कठिन है। लिहाजा देश काल एवं परिस्थिति के अनुसार भी निर्णय लिया जायेगा।

Author

Leave a Comment