News Front Live, New Delhi
भारत सरकार के गृह मंत्रालय (MoH) ने Unlock3 के लिए गाइड लाइन जारी कर दी हैं। जिसके तहत रात कर्फ्यू हटाया जा रहा है, लेकिन अभी स्कूल कॉलेज बंद ही रहेंगे। इसी तरह जिम-योगा सेंटर खुलेंगे, लेकिन मेट्रो सिनेमा और पार्क बंद रहेंगे। इसके साथ ही मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस प्रोटोकॉल के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने की अनुमति दी गई है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में 24 मार्च से फुल लॉकडाउन किया गया था। जिसके बाद जून महीने से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सशर्त अनलॉक की शुरुआत हुई। इस कड़ी में अनलॉक-2 की अवधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही है।
एक नजर Unlock-3 की गाइड लाइन पर-
1 अनलॉक के तीसरे चरण में 1अगस्त से रात का कर्फ्यू हटाया जाएगा।
2 आगामी 5 अगस्त से योगा सेंटर और जिम से खुलने की अनुमति मिली।
3 अभी मेट्रो ट्रेन, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क नहीं खोले जाएंगे।
4 देश भर में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे।
5 राजनीतिक, खेल, मनोरंजन और सामाजिक जमावड़े के कार्यक्रमों पर रोक जारी रहेगी।
6 इंटर स्टेट आवागमन पर ना तो कोई रोक होगी और ना ही उसके लिए पास या परमिट की जरूरत होगी।
7 कंटेन्मेंट जोन में लॉकडाउन सख्ती से लागू रहेगा सिर्फ जरूरी वस्तुओं की इजाजत होगी।