उत्तराखंडधर्म-संस्कृति

तो हरिद्वार Kumbh मेले के दौरान ‘गंगा’ में डुबकी लगाने से पहले ‘e-पास’ लेना होगा !

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

इस बार उत्तराखंड में होने जा रहे कुंभ में आपको नियंत्रित तरीके से करनी पड़ेगी। गंगा में डुबकी मारकर पुण्य कमाने से पहले श्रद्धालुओं को e एंट्री पास लेना होगा। हालांकि हरिद्वार में 2021 में कुंभ अपने पारंपरिक स्वरूप में ही आयोजित होगा।

Click here उत्तराखंड में कोरोना की पूरी स्थिति

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि कोरोना महामारी का कुंभ मेले की तैयारियों पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन कब आएगी यह पुख्ता तौर पर किसी को पता नहीं है। लेकिन सरकार ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य संबंधी उपायों को अपनी कार्य योजना में जोड़ा है।

Click here: कोरोना का विधानसभा सत्र पर असर

गौरतलब  है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री  की  अध्यक्षता में  अखाड़ा परिषद  के साथ  हुई बैठक  में  निर्धारित  समय  पर  कुंभ  मेले  का  आयोजन  करने  का  संकल्प  लिया गया था। जिससे महामारी के चलते इस धार्मिक आयोजन के कार्यक्रम में बदलाव की आशंका कम हो गई थी।

Click here कोरोना से नहीं टलेगा हरिद्वार कुम्भ

त्रिवेंद्र ने कहा कि  हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को e पास के जरिए एंट्री मिलेगी। उन्होंने ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के मद्देनजर संख्यात्मक दृष्टि से कुंभ को नियंत्रित करना होगा।  जिसके लिए तात्कालिक परिस्थितियों के मुताबिक पास जारी किए जाएंगे।

 

Comment here