New Front Live
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत और चीन के बीच तनाव के माहौल में पहली बार लेह पहुंचे। जहां उन्होंने फौज के अफसरों के साथ लद्दाख के हालात की समीक्षा की। इसके साथ ही मोदी ने सीमा पर मुस्तैद जवानों का हौसला भी बढ़ाया।
प्रधानमंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल विपिन रावत भी दौरे पर साथ गए थे। इस मौके पर सैन्य अधिकारियों ने हालात की जानकारी से अवगत कराया। गौरतलब है कि मई महीने की शुरुआत में चीन की लद्दाख इलाके में घुसपैठ के बाद दोनों देशों के बीच भारी तनाव है।
इस कड़ी में गलवान घाटी में बीते 15 जून को हिंसक झड़प में भारत के एक कमांडिंग कर्नल समेत 20 जवान शहीद ही गए थे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के पहले आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे और एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया तनावग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं।
स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रैक्टिस (SOP) के तहत दोनों देशों के लेस्फ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत में सेना पीछे हटाने पर सहमति बनी। लेकिन इसके बावजूद अभी तक दोनों देशों की सेना का गलवान घाटी में जमावड़ा बदस्तूर कायम है।
Photo: साभार