Uncategorized

विजिलेंस ने अल्मोड़ा के सीईओ को रिश्वत लेते हुए पकड़ा

×
Latest Posts
अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ)  जगमोहन सोनी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।  विजिलेंस ने जिले के एक अध्यापक की शिकायत के आधार पर उसे दफ्तर से धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (विजिलेंस) अमित श्रीवास्तव के मुताबिक शिकायतकर्ता नंदन सिंह परिहार अल्मोड़ा जिले के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताड़ीखेत में बतौर सहायक शिक्षक कार्यरत हैं। उन्होंने सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी को खत लिखकर कहा कि वो पहले डोनी ताकुला में तैनात थे। उस दौरान सीईओ जगमोहन सोनी ने उनसे मिडडे के बिल वाउचर से सम्बंधित स्पष्टीकरण मांगा था।
बकौल नंदन सिंह सीईओ ने नियमपूर्वक कार्य करने बावजूद मामले को निपटाने की एवज में 15 हजार की रिश्वत की मांग की थी। विजिलेंस ने जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। एस पी के मुताबिक शासन से अनुमति लेने के बाद जगमोहन सोनी को उसके दफ्तर में बुधवार शाम रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी सोनी के आवास से 1.93 लाख की नकदी भी बरामद हुई है।

Comment here