उत्तराखंडचुनाव रिपोर्ट

उत्तराखंड के हाइवे प्रोजेक्ट्स में लाएं तेजी-गडगरी

×
Latest Posts

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडगरी ने उत्तराखंड में निर्माणाधीन हाइवे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) एवं सीमा संगठन (BRO) के अफसरों को राज्य में जारी कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए।

गडगरी ने नई दिल्ली में संसद भवन स्थित अपने दफ्तर में समीक्षा बैठक ली।  इस दौरान केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और उत्तराखंड के अन्य सांसद मौजूद रहे। एनएचएआई, बीआरओ और लोकनिर्माण विभाग के अफसरों ने उत्तराखंड में चल रही परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।

हरिद्वार के सांसद निशंक ने यहां 2020 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के मद्देनजर जिले में राजमार्ग और पुलों के निर्माण कार्यों को समय रहते पूरा करने का अनुरोध किया। जिससे देश और दुनिया से कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी महसूस ना हो।

परिवहन मंत्री ने अफसरों को हरिद्वार समेत उत्तराखंड में 12 हजार करोड़ रुपये की चारधाम आल वेदर रोड परियोजना  के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। गडगरी ने बीआरओ के अधिकारियों को कैलाश मानसरोवर मार्ग के निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा। केंद्रीय परिवहन मंत्री ने औली के विकास में भी दिलचस्पी दिखाई

Comment here