स्पोर्ट्स

क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया पांचवी बार महिला T-20 वर्ल्ड चैंपियन, पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय बेटियों को 85 रनों से हराया

×
Latest Posts

News Front Live,

एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड टी-20 क्रिकेट का चैंपियन बन गया है। उसने भारत को 85 रनों से हराकर  पांचवी बार यह खिताब अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया पहली बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची थी। पांच बार यह वर्ल्ड टूर्नामेंट को जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया पहली टीम बन गई है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया टीम रिकॉर्ड छठी बार रिकॉर्ड फाइनल में पहुंची थी। जिसकी बल्लेबाज एलिसा हीली ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और प्रतियोगिता में 259 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेथ मूनी ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रही।

मेलबर्न में खेले गए निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 184 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम 19.1 ओवर में 99 रन पर आल आउट हो गई। 259 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेथ मूनी ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रही।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और उसका पहला विकेट 115 पर गिरा।  सलामी बल्लेबाज हीली ने 75 रन बनाए जबकि बेथ मूनी 78 रन बनाकर नाबाद रही। भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने 2, पूनम यादव और राधा यादव ने एक-एक विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया ने सलामी जोड़ी के जबर्दस्त प्रदर्शन की बदौलत 184 रनों का स्कोर खड़ा किया।

जिसका पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम 19.1 ओवर में 99 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक 33 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई जा आंकड़ा छू पाईं। तानिया 2 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गई थी। ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज स्कट ने सबसे ज्यादा 4 और जोनासेन ने 3 विकेट चटकाए। जबकि मोलिनेक्स, किमीन्स और केरी ने एक-एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया टीम रिकॉर्ड छठी बार रिकॉर्ड फाइनल में पहुंची थी। जिससे हारकर पहली बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया। दिलचस्प बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया 6 बार वर्ल्ड टी-20 क्रिकेट कप जीतने वाली दुनिया में (महिला-पुरूष दोनों में ) इकलौती टीम है।

Comment here