उत्तराखंडब्रेकिंग

उत्तराखंड: ‘जनता कर्फ्यू’ के बाद 31 मार्च तक ‘लॉक डाउन’, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लिया फैसला-त्रिवेंद्र

×
Latest Posts

Dehradun

जनता कर्फ्यू के बाद अब उत्तराखंड को 31 मार्च तक ‘लॉक डाउन’ कर दिया गया है। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए येे अहम फैसला लिया।  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि राज्य की भलाई के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी।

उत्तराखंड सरकार ने जनता कर्फ्यू में जनसहयोग के बाद 31 मार्च तक सरकारी कर्फ्यू लगा दिया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मुख्य सचिव और DGP समेत अन्य अफसरों की मौजूदगी में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई।   जिसमें जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर  राज्य की स्थिति की समीक्षा की गई।

जिसके बाद रावत ने कहा कि हमने लोगों के स्वास्थ्य के मद्देनजर राज्य में 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान राज्य में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह बंद रहेगा। लेकिन इस दौरान आवश्यक सेवाएं पूरी तरह बहाल रहेंगी।

त्रिवेंद्र ने कहा सभी जिलाधिकारियों को स्थानीय स्थिति के मुताबिक निर्णय लेने का अधिकार दे दिया गया है। उन्होंने अपील की है कि सभी लोग रात में भी घरों से बाहर ना निकले। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बहुत जरूरी ना हो तो लोग अपने गांव से कहीं बाहर ना जाएं।

त्रिवेंद्र ने कहा उत्तराखंड में रजिस्टर्ड मजदूरों के खातों में एक हजार रुपये की रकम डाली जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य में किसी को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील के साथ ऐसा करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

 

Comment here