उत्तराखंड

Uttarakhand: बेहतर होता सरकार दीये में खर्च होने वाले घी-तेल को गरीबों तक पहुंचाती- प्रीतम सिंह

×
Latest Posts

Dehradun

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह कहना है कि रात के अंधेरे में एक झटके में लॉकडाउन करने से गरीब-कामगारों को भारी मुसीबत झेलना पड़ी। उन्होंने प्रधानमंत्री के दीये जलाने के आह्वान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बेहतर होता अगर उसमें खर्च होने वाले तेल या घी को गरीबों तक पहुंचाया जाता।

उन्होंने कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सही कहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन था, लेकिन उसे लागू करने का तरीका गलत था। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री को रात के अंधेरे में फैसले लेने की पुरानी आदत है। बेहतर होता अगर वह देश के 130 करोड़ लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए निर्णय करते।

प्रीतम ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की सोनिया के बयान पर टिप्पणी पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि गरीब-मजदूरों को लॉकडाउन की वजह से मुश्किल से जिंदगी गुजारनी पड़ रही है। सरकार को चाहिए कि वो उदारता के साथ उनकी आर्थिक तौर पर मदद करे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने स्तर पर लगातार मदद के काम मे जुटे हैं।

प्रीतम ने कहा कि पहले जनता कर्फ्यू के दिन थाली और ताली दोनों बज गईं। लोगों ने सड़कों पर जुलूस निकालकर सोशल डिस्टेंस का मजाक उड़ा दिया था। अब प्रधानमंत्री ने 5 अप्रैल की शाम को दीये जलाने की बात कही है। इससे बेहतर होता अगर उसमें खर्च होने वाले तेल या घी को गरीबों तक पहुंचाया जाता। उन्होंने कहा कि पार्टी कोरोना से लड़ाई में साथ है लेकिन सरकार को गरीब-मजदूरों की ज्यादा से ज्यादा मदद करनी चाहिए।

Comment here