News Front Live, Dehradun
भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत के कोरोना पॉजिटिव होने का असर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पर पड़ा है। फिलहाल 31 अगस्त को होनी वाली यह बैठक स्थगित कर दी गई है। उधर, भगत के संपर्क में आए विधानसभा अध्यक्ष सेल्फ क्वारन्टीन हो गए हैं।
Click here जानिए उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति
भाजपा ने 31 अगस्त को प्रस्तावित प्रदेश कार्यसमिति को स्थगित कर दिया है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की अस्वस्थता के कारण ऐसा किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ही कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता करते हैं। भगत कोरोना पॉजिटिव होने के कारण चिकित्सालय में भर्ती हैं। लिहाजा
उक्त बैठक स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
Click here: बंशीधर को Modi पर भरोसा नहीं
उधर, भगत के संपर्क में आए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सेल्फ क्वारन्टीन हो गए हैं। गौरतलब है कि भगत ने बीते 21 अगस्त को राजधानी स्थित अपने सरकारी आवास में प्रवेश किया था। उस दिन राज्यपाल, मुख्यमंत्री कुछ मंत्री समेत मीडिया कर्मी भी मौजूद थे। उस दौरान राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार भी मौजूद रहे।
Click here नार्को नहीं DNA टेस्ट पिता को पहचानेगा
इसके साथ ही 24 अगस्त को मीडिया कर्मियों के साथ सहभोज कार्यक्रम था। उसी रोज विवादित विधायक कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ की देहरादून स्थित आवास पर घर वापसी हुई थी। प्रदेश नेतृत्व ने विधायक प्रणव को क्वारन्टीन में रहने को कहा है।
Click here: जानिए देश में कोरोना की स्थिति
Comment here