देश प्रदेश

PM Modi: मन से निकली ‘खिलौनों’ से ‘आत्मनिर्भर’ बनने की बात!

×
Latest Posts

News Front Live, New Delhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में स्वदेशी खिलौना उद्योग की वकालत की है। उन्होंने कहा कि ऐसे खिलौनों का निर्माण हो, जो हमारे पारम्परिक खेल पर आधारित हों। उनमें परम्पराओं एवं आधुनिक तकनीक का समावेश बेहद जरूरी है। माना जा रहा है कि मोदी का अप्रत्यक्ष इशारा इस टॉय सेक्टर में चीन पर निर्भरता कम करके देश ‘आत्मनिर्भर’ बनाने पर था।

Click here जानिए Unlock4 में ये राहत मिली है

प्रधानमंत्री ने Man Ki Baat कार्यक्रम के 68 वे संस्करण में खिलौनों की बात की। उन्होंने कहा कि वैश्विक खिलौना इंडस्ट्री में करीब 7 लाख करोड़ का कारोबार होता है।  लेेेकिन इस सेक्टर में भारत की हिस्सेदारी बेहद कम है। इसका लघु, कुटीर MSME के साथ बड़े औधोगिक क्षेत्र में विस्तार किया जा सकता है। PM ने कहा कि इस सेक्टर में बढ़ने के लिए बड़ी मेहनत करनी होगी।

Click here: जानिए देश में कोरोना की स्थिति

मोदी ने कहा कि बचपन के दिनों में बहुत से पारम्परिक खेल प्रचलित रहे। उन पर आधारित गेम्स और खिलौने बनाए जा सकते हैं। उन्होंने खिलौना उद्योग में स्वरोजगार क