News Front Live, Dehradun
देहरादून में कोरोना केस का आंकड़ा 16 हजार पार हो गया। उत्तराखंड 336 केस के बाद 58,360 पॉजिटिव हो गए। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 2 मरीज की मौत हुई। ऋषिकेश AIMS अस्पताल में एक संक्रामित की डेथ हुई। राजधानी के कैलाश हॉस्पिटल में 2 मौत हो गई। दून के SMI में एक संक्रामित की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग ने मौत की वजह अन्य बीमारी भी बताई। राज्य में 933संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 51,486 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं।
Click here स्वास्थ्य मंत्री ने माना देश में कम्युनिटी स्प्रेड
देहरादून में कोरोना केस सबसे ज्यादा
देहरादून में 84 एवं नैनीताल जिले में 25 संक्रामित मिले। उधमसिंहनगर में 19 और हरिद्वार में 16 मरीज आए। पर्वतीय चमोली में 62 पौड़ी गढ़वाल में 82 संक्रमित मिले। रुद्रप्रयाग में 10 टिहरी गढ़वाल में 3 मरीज मिले। चंपावत में 4 और अल्मोड़ा में एक संक्रमित मिला।उत्तरकाशी में 18 और पिथौरागढ़ में 8 मरीज मिले। बागेश्वर ने 4, रुद्रप्रयाग के 8 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर। तीसरे पायदान पर है।
Click here बेलगाम चैनलों के खिलाफ गुस्सा जायज
कोरोना की जिलावार स्थिति
कोरोना कंट्रोल रूम के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में 58,024 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 16,204 एवं हरिद्वार जिले में 10,606 मरीज हो गए। उधमसिंहनगर में 9,197 और नैनीताल में 6,877 संक्रामित हैं।
Click here विजय बहुगुणा को मिलेगाबगाबत का ईनाम
पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 2,865 मरीज हैं। जबकि उत्तरकाशी मेंं 2,531 हो गए। पौड़ी गढ़वाल में 2,578 और अल्मोड़ा में 1,721 मरीज हैं। पिथौरागढ़ में 1,340 और चमोली में 1,553 पॉजिटिव हो गए। चम्पावत में 1,068 एवं रुद्रप्रयाग में 987 मरीज हैं। जबकि बागेश्वर में 833 संक्रमित मरीज हो गए हैं
Click here खत लिखना कला है या बला !
इतनी राहत की बात है
उत्तराखंड में 51,486 संक्रमित इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं। कोरोना रिकवरी रेट 88.22 फीसदी हो गया है। फिलहाल 5,728 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक 9,14,976 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 8,25036 निगेटिव आईं और 14,554 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।
(Photo:प्रतीकात्मक)
Comment here