News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड में 59हजार संक्रमित हो गए हैं। इस कड़ी में 505 नए Covid19 पॉजीटिव मिले। लेकिन पिछले 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत हो गईं। अब राज्य में पॉजिटिव का आंकड़ा 59,106 हो गया है। राज्य में 960 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 52,632 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
Click here पुलिस ने कोरोनाकाल में ये पहली बार किया
59हजार संक्रमित में देहरादून अव्वल नम्बर
कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 505 पॉजिटिव मिले हैं।देहरादून में 78 एवं नैनीताल में 22 संक्रामित मिले। उधमसिंहनगर में 52 और हरिद्वार में 24 मरीज थे। पर्वतीय चमोली में 39 पौड़ी गढ़वाल में 47 संक्रमित मिले। रुद्रप्रयाग में 25 टिहरी गढ़वाल में 20 मरीज मिले।अल्मोड़ा में 24 और चंपावत में 8 संक्रमित मिले।उत्तरकाशी में 30 और पिथौरागढ़ में 26 मरीज मिले। बागेश्वर में 8, रुद्रप्रयाग के 3 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।
Click here भारत में त्योहार में बढ़ेगा कोरोना !
संक्रमितों का आंकड़ा 59 हजार पार
उत्तराखंड में 59हजार संक्रमित हो गए हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के आंकड़ों के मुताबिक 59,106 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 16,434 एवं हरिद्वार जिले में 10,680 मरीज हो गए। USनगर में 9,297 और नैनीताल में 6,949 संक्रामित हैं। पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 2,891 एवं उत्तरकाशी मेंं 2,579 हो गए। पौड़ी गढ़वाल में 2,632 और अल्मोड़ा में 1,765 मरीज हैं। पिथौरागढ़ में 1,381 और चमोली में 1,599 पॉजिटिव हो गए। चम्पावत में 1,082 एवं रुद्रप्रयाग में 1,015 मरीज हैं। जबकि बागेश्वर में 842 संक्रमित मरीज हो गए हैं।
Click here जानिए कहां तीन तलाक वाली मंत्री बनी
उत्तराखंड में कोरोना से मौत की अपडेट !
पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के दीगर अस्पतालों में 14 संक्रामित मर गए। ऋषिकेश AIMS में 4 मरीजों की मौत हो गई। जौलीग्रांट के हिमालय अस्पताल में 2 संक्रमित गुजर गए। श्रीनगर बेस हॉस्पिटल में 3 पॉजिटिव मरे। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 4 मरीज की मौत हुई। दचमोली जिला अस्पताल में एक मरीज मर गया।स्वास्थ्य विभाग मौत की वजह अन्य बीमारी भी बता रहा है।
Click here यौन शोषण आरोपी MLA को ‘हाई’ राहत !
इतनी राहत की बात है
उत्तराखंड में 52,632 संक्रमित इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं। कोरोना रिकवरी रेट 89.05 फीसदी हो गया है। फिलहाल 5,085 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक 9,41,156 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 8,50,517 निगेटिव आईं और 14,432 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।
Click here विजय बहुगुणा को मिलेगाबगाबत का ईनाम
(Photo:प्रतीकात्मक)
Comment here