उत्तराखंड

उत्तराखंड में 63 हजार Covidपॉजिटिव, 57951 रिकवर हुए

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड में 63 हजार Covidपॉजिटिव का हो गए हैं।  पिछले 24 घंटे के दौरान 4 मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग मौत की वजह अन्य बीमारी भी बता रहा है।अभी तक 57,951 मरीज रिकवर हो चुके हैं।जबकि सैंपल की पेंडिंग रिपोर्ट की संख्या 12 हजार से ज्यादा है।

उत्तराखंड में 63 हजार Covid पॉजिटिव हुए

कोरोना कंट्रोल रूम के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में 63,197 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 17,452 एवं हरिद्वार जिले में 11,075 मरीज हो गए। USनगर में 9,564 और नैनीताल में 7,406 संक्रामित हैं। पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 3,154 एवं उत्तरकाशी मेंं 2,747 हो गए। पौड़ी गढ़वाल में 3,090 और अल्मोड़ा में 1,878 मरीज हैं। पिथौरागढ़ में 1,510 और चमोली में 1,870  पॉजिटिव हो गए।चम्पावत में 1,155 एवं रुद्रप्रयाग में 1,351 मरीज हैं। जबकि बागेश्वर में 945 संक्रमित मरीज हो गए हैं

Click here तो हिंदी पोर्न में गरीब भाषा है !

ये है पिछले 24 घंटे की अपडेट

उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 316  पॉजिटिव मिले हैं। देहरादून में 74 एवं नैनीताल में 19 संक्रामित मिले। उधमसिंहनगर में 59 और  हरिद्वार में 21 मरीज थे। पर्वतीय चमोली में 20 पौड़ी गढ़वाल में 43 संक्रमित मिले। रुद्रप्रयाग में 9 टिहरी गढ़वाल में 14 मरीज मिले।अल्मोड़ा में 19, चमोली में 13 और चंपावत में 3 संक्रमित आए।उत्तरकाशी में 14 और पिथौरागढ़ में 19  मरीज  मिले। बागेश्वर में 3, रुद्रप्रयाग के 7 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई।सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है। जबकि  हरिद्वार  दूसरे और उधमसिंहनगर। तीसरे पायदान पर है।

Click here सिंधिया हारेंगे-BJP जीतेगी और कांग्रेस !

उत्तराखंड में कोरोना से मौत की अपडेट !

देहरादून में 594 एवं नैनीताल में 145 संक्रामित मरे हैं। उधमसिंहनगर में 93 और हरिद्वार में 123 डेथ हुईं। पर्वतीय जिलों में पौड़ी गढ़वाल में सबसे ज्यादा 30 मौत हुई। रुद्रप्रयाग में 26 और अल्मोड़ा में 10 डेथ हुईं। उत्तरकाशी में 9 और बागेश्वर में 8 संक्रमित मर गए। चंपावत में 6 और टिहरी गढ़वाल में 5 मरीज मरे। पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग के 3 और चमोली में एक मौत हुई।

Click here ये है बिहार में नीतीश को निपटाने का प्लान

ये राहत की बात है

उत्तराखंड में 63 हजार Covidपॉजिटिव का हो गए हैं। अभी तक 10,55,463 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 9,92,266 निगेटिव आईं और 12,438 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। कोरोना रिकवरी रेट 91.70 फीसदी हो गया है। 56,923 संक्रमित इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल 3,705 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं।

(Photo:प्रतीकात्मक)

Comment here