News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड में 69हजार पॉजिटिव हो गए हैं। देहरादून में कोरोना का शतक बदस्तूर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 420 संक्रमित मिले। जबकि राज्य में 9 मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग मौत की वजह अन्य बीमारी भी बता रहा है।अभी तक 63,420 मरीज रिकवर हो चुके हैं।जबकि 16 हजार से ज्यादा सैंपल रिपोर्ट पेंडिंग है ।
उत्तराखंड में 69हजार Coronaपॉजिटिव
राज्य में 69,307 पॉजिटिव हो गए हैं। देहरादून में 19,369 एवं हरिद्वार जिले में 11,562 मरीज हो गए। USनगर में 9,978 और नैनीताल में 8,022 संक्रामित हैं। पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 3,378 एवं उत्तरकाशी मेंं 2,904 हो गए। पौड़ी गढ़वाल में 3,766 और अल्मोड़ा में 2,166 मरीज हैं। पिथौरागढ़ में 1,802 और चमोली में 2,330 पॉजिटिव हो गए।चम्पावत में 1,230 एवं रुद्रप्रयाग में 1,724 मरीज हैं। जबकि बागेश्वर में 1076 संक्रमित मरीज हो गए हैं।
पढ़िए- विधायक Sex स्कैंडल में दून पुलिस से जांच हटी
कोरोना का देहरादून में फिर शतक
कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 451 पॉजिटिव मिले हैं।देहरादून में 153 एवं नैनीताल में 51 संक्रमित मिले। उधमसिंहनगर में 38 और हरिद्वार में 42 मरीज थे। पर्वतीय चमोली में 20 पौड़ी गढ़वाल में 23 संक्रमित मिले। रुद्रप्रयाग में 28 टिहरी गढ़वाल में 18 मरीज मिले।अल्मोड़ा में 17, चमोली में 28 और चंपावत में 2 संक्रमित आए।उत्तरकाशी में 1 और पिथौरागढ़ में 7 मरीज मिले। बागेश्वर में 12, रुद्रप्रयाग के 6 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई।देहरादून सबसे ज्यादा संक्रमित जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।
Click here नए प्रभारी करेंगे BJP-कांग्रेस की नैया पार !
उत्तराखंड में कोरोना से मौत की अपडेट !
राज्य में 1,128 पॉजिटिव की मौत हो चुकी है।देहरादून में 631 एवं नैनीताल में 157 संक्रामित मरे हैं। उधमसिंहनगर में 101 और हरिद्वार में 131 डेथ हुईं। पर्वतीय जिलों में पौड़ी गढ़वाल में सबसे ज्यादा 38 मौत हुई। रुद्रप्रयाग में 26 और अल्मोड़ा में 13 डेथ हुईं। उत्तरकाशी में 10 और बागेश्वर में 9 संक्रमित मर गए। चंपावत में 6 और टिहरी गढ़वाल में 8 मरीज मरे। पिथौरागढ़ में 11, रुद्रप्रयाग के 7 और चमोली में 6 मौत हुई।
Click here केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद
ये राहत की बात है
उत्तराखंड में 12,02,152 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 11,32,845 निगेटिव आईं और 16,597 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। कोरोना रिकवरी रेट 91.52 फीसदी हो गया है। जहां उत्तराखंड में 69हजार हजार पॉजिटिव हो गए। वहीं 63,420 संक्रमित इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल 4,147 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं।
(Photo:प्रतीकात्मक)
Comment here