उत्तराखंड

उत्तराखंड में Coronaडेथ 1300 पार, DG हेल्थ भी पॉजिटिव हुईं

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड में Coronaडेथ का आंकड़ा 1300 पार हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान एक दर्जन मरीजों की मौत हुई। जबकि 632 संक्रमित मिले। सूबे की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ अमिता उप्रेती भी कोरोना से संक्रमित हो गईं। वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी तक 71,541मरीज रिकवर हो चुके हैं। जबकि 15 हजार से ज्यादा सैंपल रिपोर्ट पेंडिंग है।

उत्तराखंड में Coronaडेथ का अपडेट !

सूबे में 1,307 पॉजिटिव की मौत हो चुकी है। देहरादून में 728 एवं नैनीताल में 182 संक्रामित मरे हैं। उधमसिंहनगर में 103 और हरिद्वार में 137 डेथ हुईं।  पर्वतीय जिलों में पौड़ी गढ़वाल में सबसे ज्यादा 50 मौत हुई। रुद्रप्रयाग में 9 और अल्मोड़ा में 18 डेथ हुईं। उत्तरकाशी में 12 और बागेश्वर में 11 संक्रमित मर गए। चंपावत में 7 और टिहरी गढ़वाल में 13  मरीज मरे। पिथौरागढ़ में 24, रुद्रप्रयाग के 9 और चमोली में 13 मौत हुई।

Read- किसानों का भारत बंद हुआ सफल !

राज्य में पॉजिटिव का आंकड़ा

राज्य में 79,141 पॉजिटिव हो गए हैं। देहरादून में 23,135 एवं हरिद्वार जिले में 12,506 मरीज हो गए। USनगर में 10,507 और नैनीताल में 9071 संक्रमित हैं। पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 3,730 एवं  उत्तरकाशी मेंं 3,132 हो गए। पौड़ी गढ़वाल में 4,435 और अल्मोड़ा में 2,574 मरीज हैं। पिथौरागढ़ में 2,484 और चमोली में 2,916 पॉजिटिव हो गए।चम्पावत में 1,467 एवं रुद्रप्रयाग में 1,920 मरीज हैं। जबकि बागेश्वर में 1,264 संक्रमित मरीज हो गए हैं

Read अगर प्रेम है तो शादी के बाद धर्म परिवर्तन क्यों ?

कोरोना की 24 घंटे की अपडेट

 

कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 632 पॉजिटिव मिले हैं।देहरादून में 279 एवं नैनीताल में 92 संक्रमित मिले। उधमसिंहनगर में 27 और हरिद्वार में 54 मरीज थे। पर्वतीय चमोली में 20 पौड़ी गढ़वाल में 15 संक्रमित मिले। रुद्रप्रयाग में 4 टिहरी गढ़वाल में 30 मरीज मिले।अल्मोड़ा में 22, चमोली में 17 और चंपावत में 11 संक्रमित आए।उत्तरकाशी में 18 और पिथौरागढ़ में 44 मरीज मिले। बागेश्वर में 14, रुद्रप्रयाग के 9 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। देहरादून सबसे ज्यादा संक्रमित जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।

ये राहत की बात है

उत्तराखंड में 14,53,671 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 13,74,0530 निगेटिव आईं और 15,270 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। कोरोना रिकवरी रेट 90.40 फीसदी हो गया है। 71,541 संक्रमित इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल सूबे के 5,399 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं।

(Photo:प्रतीकात्मक)

Comment here