http://www.xxxvideostv.net
sexex.pro
want2jerk.com gangbang me please teen begs for unlimited dick.
उत्तराखंड

उत्तराखंड में Vaccine पहुंची, पॉजिटिव की संख्या 94 हजार

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड में Vaccine पहुंची। सूबे में Covid19 पर नियंत्रण के लिए 1 लाख 13 हजार टीके की खेप आई।आगामी 16 जनवरी को उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में कोविड वैक्सीन लगेगी। उधर राज्य में पॉजिटिव का आंकड़ा 94 हजार पार हो गया है।

उत्तराखंड में Vaccine पहुंची

आखिरकार वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया। उत्तराखंड में Vaccine पहुंची है। सूबे में Covid19 पर नियंत्रण के लिए 1 लाख 13 हजार टीके की खेप आई।आगामी 16 जनवरी को उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में कोविड वैक्सीन लगेगी स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने मीडिया को बताया कि उत्तराखंड में Vaccine पहुंची। सूबे में Covid19 पर नियंत्रण के लिए 1 लाख 13 हजार टीके की खेप आई। जिसके लिए देहरादून के सीएमओ कार्यालय स्थित केंद्रीय ओषधि भंडारण केंद्र में कोल्ड स्टोर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी सेे उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

Read  जानिए हरीश रावत ने क्यों  मांगा CM चेहरा

अमित नेगी के मुताबिक कोरोना टीकाकरण के मद्देनजर  स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी हो गईं। उन्होंने कहा कि राज्य को मिली 1,13,000 डोज में 1,640 केन्द्रीय स्वास्थ्य ईकाईयों के हैल्थ केयर वर्कर, 3,450 आर्मड फोर्स मेडिकल सर्विसेस और 1,07,530 डोज राज्य के सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य सेवाओं के हैल्थ केयर वर्कर्स के लिए मुहैया की जा रही है।

 Coronaपॉजिटिव की संख्या 94 हजार पार

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 209 नए मरीजों के साथ 94,170 पॉजिटिव हो गए हैं। देहरादून में 28,446 एवं हरिद्वार जिले में 13,712 मरीज हो गए। USनगर में 11,317 और नैनीताल में 12,098  संक्रमित हैं। पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 4,198 एवं उत्तरकाशी मेंं 3,762 हो गए। पौड़ी गढ़वाल में 5,119 और अल्मोड़ा में 3,202 मरीज हैं। पिथौरागढ़ में 3,317 और चमोली में 3,431 पॉजिटिव हो गए।चम्पावत में 1,794 एवं रुद्रप्रयाग में 2,247 मरीज हैं। जबकि बागेश्वर में 1,527 संक्रमित मरीज हो गए हैं।

Read  तो कृषि कानूनों पर लग गई सुप्रीम रोक !

राज्य में रिकवरी रेट

उत्तराखंड में 88,761 संक्रमित इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल 2,552 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। उत्तराखंड में कोरोना रिकवरी रेट गिरकर 94.26  फीसदी हो गया है। 19,39,315 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 18,45,145 निगेटिव आईं। इसके साथ ही 11 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट का इतजार है। इसके अलावा राज्य में 1,593 संक्रमितों की डेथ हो चुकी है। जिनमें ज्यादा संख्या देहरादून जिले की है।

Comment here

https://tikpornvideos.com darryl knows how to suck. porncavehd.com sucking dick with a happy ending.