उत्तराखंड

देहरादून में कोरोना की फिर डबल सेंचुरी, राज्य में 76हजार पार

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

देहरादून में कोरोना संक्रमण की फिर डबल सेंचुरी बनी है। उत्तराखंड में 76हजार पॉजिटिव हो गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 678 संक्रमित मिले। जबकि राज्य में 10 मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग मौत की वजह अन्य बीमारी भी बता रहा है।अभी तक 69,831 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जबकि 16 हजार से ज्यादा सैंपल रिपोर्ट पेंडिंग है।

फिर देहरादून में कोरोना की डबल सेंचुरी बनाई

राज्य में 76,893 पॉजिटिव हो गए हैं। देहरादून में 22,149 एवं हरिद्वार जिले में 12,295 मरीज हो गए। USनगर में 10,410 और नैनीताल में8,799 संक्रमित हैं। पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 3,649 एवं   उत्तरकाशी मेंं 3,038 हो गए। पौड़ी गढ़वाल में 4,334 और अल्मोड़ा में 2,475 मरीज हैं। पिथौरागढ़ में 2,361 और चमोली में 2,816 पॉजिटिव हो गए।चम्पावत में 1,427 एवं रुद्रप्रयाग में 1,885 मरीज हैं। जबकि बागेश्वर में 1,215 संक्रमित मरीज हो गए हैं

Read भारत में कोरोना का आंकड़ा 95 लाख पार 

कोरोना की 24 घंटे की अपडेट

कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 618 पॉजिटिव मिले हैं।देहरादून में 239 एवं नैनीताल में 93 संक्रमित मिले। उधमसिंहनगर में 21 और  हरिद्वार में 48 मरीज थे। पर्वतीय चमोली में 20 पौड़ी गढ़वाल में 34 संक्रमित मिले। रुद्रप्रयाग में 9 टिहरी गढ़वाल में 20 मरीज मिले।अल्मोड़ा में 39, चमोली में 40 और चंपावत में 7 संक्रमित आए।उत्तरकाशी में 18 और पिथौरागढ़ में 33 मरीज मिले। बागेश्वर में 13, रुद्रप्रयाग के 13 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। देहरादून सबसे ज्यादा संक्रमित  जिला है। जबकि हरिद्वार  दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।

Read मोदी को नहीं पता कब आएगी corona वैक्सीन

उत्तराखंड में कोरोना से मौत की अपडेट !

राज्य में 1,273 पॉजिटिव की मौत हो चुकी है।देहरादून में 707 एवं नैनीताल में 176 संक्रामित मरे हैं। उधमसिंहनगर में 103 और हरिद्वार में 136 डेथ हुईं। पर्वतीय जिलों में पौड़ी गढ़वाल में सबसे ज्यादा 47 मौत हुई। रुद्रप्रयाग में 9 और अल्मोड़ा में 16 डेथ हुईं। उत्तरकाशी में 12 और बागेश्वर में 10 संक्रमित मर गए। चंपावत में 7 और टिहरी गढ़वाल में 13   मरीज मरे। पिथौरागढ़ में 24, रुद्रप्रयाग के 9 और चमोली में 13 मौत हुई।

Read किसान आंदोलन से असहज हुई मोदी सरकार

ये राहत की बात है

उत्तराखंड में 13,96,331 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 13,19,438 निगेटिव आईं और 16,946 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। कोरोना  रिकवरी रेट 90.82 फीसदी हो गया है। 69,831 संक्रमित इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल 4,994 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं।

(Photo:प्रतीकात्मक)

Comment here