कोरोना से गैरसैंण की आवाज गुम ! पूर्व डिप्टी स्पीकर मैखुरी का निधन

News Front Live, Dehradun

कोरोना से गैरसैंण की आवाज गुम हो गई। पूर्व डिप्टी स्पीकर और कांग्रेस नेता डॉ अनुसूईया प्रसाद मैखुरी का निधन हो गया। उधर, उत्तराखंड में 76हजार पॉजिटिव हो गए हैं। देहरादून में कोरोना ने तिहरा शतक बनाया। पिछले 24 घंटे के दौरान 680 संक्रमित मिले। जबकि राज्य में 8 मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग मौत की वजह अन्य बीमारी भी बता रहा है।अभी तक 70,288 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जबकि 16 हजार से ज्यादा सैंपल रिपोर्ट पेंडिंग है।

कोरोना से गैरसैंण की आवाज गुम !

Covid19 ना तो आम और ना ही खास को बख्स रहा है। इस कड़ी में पूर्व डिप्टी स्पीकर और कांग्रेस MLA डॉ अनुसूईया प्रसाद मैखुरी का देहरादून में निधन हो गया। वह कर्णप्रयाग और बदरीनाथ के एक-एक बार विधायक निर्वाचित हुए। मैखुरी पिछली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर रहे। सूबे की  समर कैपिटल गैरसैंण उनके निर्वाचन क्षेत्र कर्णप्रयाग में आता है। जिसकी मुहिम में डॉ अनुसूईया का बड़ा योगदान रहा। उनके पहले BJP विधायक सुरेंद्र जीना भी कोरोना के सामने जिंदगी की जंग हार गए।

Read किसान आंदोलन से असहज हुई मोदी सरकार

कोरोना की 24 घंटे की अपडेट

सरकारी बुलेटिन के मुताबिक 680 कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 77,573 हो गया है। देहरादून में 307 एवं नैनीताल में 87 संक्रमित मिले। उधमसिंहनगर में 31 और  हरिद्वार में 38 मरीज थे। पर्वतीय चमोली में 20 पौड़ी गढ़वाल में 33 संक्रमित मिले। रुद्रप्रयाग में 9 टिहरी गढ़वाल में 15 मरीज मिले।अल्मोड़ा में 50, चमोली में 27 और चंपावत में 14 संक्रमित आए।उत्तरकाशी में 8 और पिथौरागढ़ में 36 मरीज मिले। बागेश्वर में 25, रुद्रप्रयाग के 9 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई।देहरादून सबसे ज्यादा संक्रमित  जिला है। जबकि हरिद्वार  दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।

Read मोदी को नहीं पता कब आएगी corona वैक्सीन

 कोरोना से मौत की अपडेट !

राज्य में 1,273 पॉजिटिव की मौत हो चुकी है।देहरादून में 711 एवं नैनीताल में 178 संक्रामित मरे हैं। उधमसिंहनगर में 103 और हरिद्वार में 136 डेथ हुईं।  पर्वतीय जिलों में पौड़ी गढ़वाल में सबसे ज्यादा 48 मौत हुई। रुद्रप्रयाग में 9 और अल्मोड़ा में 17 डेथ हुईं। उत्तरकाशी में 12 और बागेश्वर में 10 संक्रमित मर गए। चंपावत में 7 और टिहरी गढ़वाल में 13   मरीज मरे। पिथौरागढ़ में 24, रुद्रप्रयाग के 9 और चमोली में 13 मौत हुई।

ये राहत की बात है

उत्तराखंड में 14,09,056 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 13,31,483 निगेटिव आईं और 16,338 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। कोरोना  रिकवरी रेट 90.61 फीसदी हो गया है। 70,278  संक्रमित इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल 5,176 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं।

(Photo:प्रतीकात्मक)

Author

Leave a Comment