उत्तराखंडराजनीति

अमितShah का उत्तराखंड दौरा, CM धामी के लिए ‘बूस्टर’ डोज !

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

अमितShah का उत्तराखंड दौरा CM पुष्कर सिंह धामी के लिए बूस्टर साबित हुआ है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि विकास का जो काम बच गया उसे अब पुष्कर पूरा करेंगे।

शाह ने देहरादून में एक जनसभा में हालिया आपदा में धामी की तत्परता की तारीफ करते हुए पीठ थपथपाई।

गौरतलब है कि गृहमंत्री ने CM धामी के साथ उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था।

उन्होंने देहरादून में एक जनसभा में कहा कि मोदी सरकार ने उत्तराखंड में 85 हजार करोड़ के काम किए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के सहयोग से जितने काम साढ़े चार में हुए उतने कांग्रेस 10 साल में नहीं कर पाई ।

अमितShah का उत्तराखंड दौरा विधानसभा चुनावों से पहले BJP कार्यकर्ताओं में जोश भर गया।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को निशाने पर लेते हुए उनके कथित स्टिंग और डेनिश शराब का जिक्र किया।

Read  मोदी सरकार को जासूसी कराना भारी पड़ा !

शाह ने युवा CM Dhami की तारीफ करते हुए उत्तराखंड की जनता से भाजपा को एक मौका देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में बहुत गड्ढे कर दिए, जिसके लिए एक और कार्यकाल की जरूरत है।

गृहमंत्री ने घस्यारी योजना, सहकारी समितियों के कंप्यूटरीकरण का शुभारंभ और सहकारी प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास किया।

अमितShah का उत्तराखंड दौरा उस वक्त हुआ जबकि कांग्रेस गौत्र के मंत्री विधायकों के पार्टी छोड़ने की अटकलें गर्म हैं।

वजह ये है कि मंत्री रहे यशपाल आर्या पुत्र MLA संजीव आर्या के साथ कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।

जिसके बाद शाह ने भाजपा कोर कमेटी के साथ चुनाव और पूर्व कांग्रेसियों की कथित नाराजगी के मद्देनजर अहम चर्चा की है।

बताते हैं कि उन्होंने मंत्री डॉ हरक सिंह रावत और पूर्व सीएम विजय बहुगुणा से चर्चा कर नाराजगी दूर करने की कवायद की।

Comment here