Women Speaker in India ऋतु उत्तराखंड की 1’st महिला स्पीकर !

By Rahul Singh Shekhawat

(Women Speaker in India) ऋतु खंडूड़ी भूषण उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला स्पीकर निर्वाचित हो गई हैं।
उनके पहले हरियाणा की सन्नो देवी को पहली महिला अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त है।
खंडूड़ी उत्तराखंड (Uttarakhand) की पांचवी विधानसभा में निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं।
ऋतु खंडूड़ी को एकमात्र नामांकन पत्र दाखिल होने के कारण निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने विधानसभा परिसर के सभा मंडप में उनके अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचन की घोषणा की।
जिसके बाद CM धामी, प्रोटेम स्पीकर एवं मंत्री सहित विपक्षी सदस्यों ने नए स्पीकर को पीठ पर बैठाया।
ऋतु खंडूडी उत्तराखंड के छठवें विधानसभा अध्यक्ष के पद पर पीठासीन हुई है।
आपको बता दें कि ऋतु खंडूड़ी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी की बेटी हैं।
वह BJP के टिकट पर 2017 के चुनाव में यमकेश्वर और हालिया 2022 के चुनाव में कोटद्वार से विधायक निर्वाचित हुईं।
Speakers of Uttrakhand Assembly
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश से अलग होकर उत्तराखंड 9 नवंबर 2000 को राज्य बना।
भाजपा के Prakash Pant को अंतरिम विधानसभा में पहले स्पीकर बनने का गौरव मिला।
Yashpal Arya कांग्रेस की 2002 में पहली निर्वाचित सरकार  में विधानसभा अध्यक्ष बने।
उनके बाद 2007 में बनी भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान Harbansh Kapoor रहे।
Govind Singh Kunjwal कांग्रेस सरकार बनने पर 2012 में स्पीकर बने।
Premchand Agarwal बीजेपी सरकार के कार्यकाल 2017 में अध्यक्ष रहे।
Know about women Speaker in India
हरियाणा में कांग्रेस की Sanno Devi  देश में पहली महिला स्पीकर 1966 में बनी थी।
डॉ. Nimaben Acharya  गुजरात विधानसभा की 2021 में अध्यक्ष चुनी गईं।
लोकसभा में कांग्रेस की मीरा कुमार Meera Kumar पहली, बीजेपी की Sumitra Mahajan दूसरी महिला स्पीकर बनी।
 वहीं, नजमा हेप्तुल्ला राज्यसभा में उप सभापति रहीं।
सन्नो देवी संयुक्त पंजाब, लेखवती हरियाणा और विजया बर्थवाल उत्तराखंड में डिप्टी स्पीकर रहीं।

Author

Leave a Comment