उत्तराखंड

Uttarakhand: पॉजिटिव की संख्या 45 हजार पार, 4 जिलों में शतक, कोरोना से 13 मौत

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड में 928 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद 45,332 आंकड़ा हो गया। देहरादून में दोहरा शतक और उधमसिंहनगर, पौड़ी गढ़वाल और नैनीताल में शतक बना। लेकिन राहत वाली खबर ये है कि अब तक 33,642 मरीज इलाज के बाद सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान दून मेडिकल कॉलेज में 2, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 2, श्रीनगर और रुद्रपुर 2-2, देहरादून के निजी हॉस्पिटल में 4 और ऋषिकेश AIMS में एक संक्रमित की मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उसकी वजह अन्य बीमारी है। अब तक राज्य में 555 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

Click here यहां हुआ किसानों के भारत बंद का असर 

जानिए किस जिले में कितने पॉजिटिव मिले:

कोरोना कंट्रोल रूम से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 928 नए पॉजिटिव मिले। इस कड़ी देहरादून में 203 उधमसिंहनगर में 117 नैनीताल में 173 और  हरिद्वार में 87 मरीज मिले। वहीं, पर्वतीय जिले   पौड़ी गढ़वाल में 107, अल्मोड़ा में 51, चमोली 65, टिहरी गढ़वाल में 33, चंपावत में 30  बागेश्वर में 21, रुद्रप्रयाग में 13, उत्तरकाशी  में 24 और पिथौरागढ़ के 4  मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून  जिला है। जबकि  हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।

Click here मंत्री-विधायक लाचार-IAS अफसर जबर

ये है कोरोना संक्रमण की जिलेवार स्थिति:

कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक  उत्तराखंड में कुुुल 45,332 पॉजिटिव हैं। देहरादून में 12,044 हरिद्वार जिले में 8,729 उधमसिंहनगर जिले में 8,089 और नैनीताल में 5,618 कोरोना पॉजिटिव हो गए। जबकि पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 2,139  उत्तरकाशी जिले मेंं 1,790 पौड़ी गढ़वाल में 1,729  अल्मोड़ा में 1,375 पिथौरागढ़ में 974, चमोली में 921, चम्पावत में 688 रुद्रप्रयाग में 648 और बागेश्वर में 588 संक्रमित मरीज हो गए हैं।

Click here यौन अपराधियों के चौराहों पर लगेंगे पोस्टर

आपको बता दें कि उत्तराखंड के सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। फिलहाल Good News ये है कि अब तक 32,154 मरीज इलाज के बाद सही होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं।  राज्य में फिलहाल 11,507  एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। कोरोना कंट्रोल रूम के मुताबिक 6,56,974 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 5,87,884  निगेटिव आईं। जबकि 11,993 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

Click here: तो मीडिया लोकहित की राजनीति है !

(Photo:प्रतीकात्मक)

Comment here