News Front Live, Dehradun
उत्तराखंड में 65हजार Coronaपॉजिटिव हो गए हैं। एक बार फिर संक्रमित देहरादून में फिर शतक बना। पिछले 24 घंटे के दौरान 498 संक्रमित मिले। जबकि राज्य में 8 मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग मौत की वजह अन्य बीमारी भी बता रहा है।अभी तक 59,564 मरीज रिकवर हो चुके हैं।जबकि सैंपल की पेंडिंग रिपोर्ट की संख्या 14 हजार से ज्यादा हो गई।
अब उत्तराखंड में 65हजार Coronaपॉजिटिव
उत्तराखंड में 65हजार Coronaपॉजिटिव हो गए हैं। देहरादून में 17,968 एवं हरिद्वार जिले में 11,231 मरीज हो गए। USनगर में 9,690 और नैनीताल में 7,574 संक्रामित हैं। पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 3,224 एवं उत्तरकाशी मेंं 2,779 हो गए। पौड़ी गढ़वाल में 3,336 और अल्मोड़ा में 1,971 मरीज हैं। पिथौरागढ़ में 1,597 और चमोली में 2,024 पॉजिटिव हो गए।चम्पावत में 1,173 एवं रुद्रप्रयाग में 1,477 मरीज हैं। जबकि बागेश्वर में 992 संक्रमित मरीज हो गए हैं।
Click here सिंधिया हारेंगे-BJP जीतेगी और कांग्रेस !
कोरोना का देहरादून में फिर शतक
कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 498 पॉजिटिव मिले हैं।देहरादून में 148 एवं नैनीताल में 46 संक्रमित मिले। उधमसिंहनगर में 19 और हरिद्वार में 36 मरीज थे। पर्वतीय चमोली में 20 पौड़ी गढ़वाल में 51 संक्रमित मिले। रुद्रप्रयाग में 13 टिहरी गढ़वाल में 32 मरीज मिले।अल्मोड़ा में 21, चमोली में 62 और चंपावत में 10 संक्रमित आए।उत्तरकाशी में 9 और पिथौरागढ़ में 36 मरीज मिले। बागेश्वर में 15, रुद्रप्रयाग के 73 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई।सबसे ज्यादा संक्रमित देहरादून जिला है। जबकि हरिद्वार दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।
उत्तराखंड में कोरोना से मौत की अपडेट !
राज्य में 1,063 पॉजिटिव की मौत हो चुकी है।देहरादून में 604 एवं नैनीताल में 151 संक्रामित मरे हैं। उधमसिंहनगर में 96 और हरिद्वार में 125 डेथ हुईं। पर्वतीय जिलों में पौड़ी गढ़वाल में सबसे ज्यादा 30 मौत हुई। रुद्रप्रयाग में 26 और अल्मोड़ा में 10 डेथ हुईं। उत्तरकाशी में 10 और बागेश्वर में 8 संक्रमित मर गए। चंपावत में 6 और टिहरी गढ़वाल में 5 मरीज मरे। पिथौरागढ़ में 9, रुद्रप्रयाग के 6 और चमोली में 3 मौत हुई।
ये राहत की बात है
उत्तराखंड में 10,99,557 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 10,34,521 निगेटिव आईं और 14,273 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। कोरोना रिकवरी रेट 91.59 फीसदी हो गया है। 59,564 संक्रमित इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल 3,890 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं।
(Photo:प्रतीकात्मक)
Comment here