उत्तराखंड

उत्तराखंड में 71हजार पॉजिटिव हुए, गवर्नर बेबी रानी संक्रमित हुईं

×
Latest Posts

News Front Live, Dehradun

उत्तराखंड में 71हजार पॉजिटिव हो गए हैं। देहरादून में कोरोना का शतक बदस्तूर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 466 संक्रमित मिले। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। जबकि राज्य में 9 मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग मौत की वजह अन्य बीमारी भी बता रहा है।अभी तक 65,102 मरीज रिकवर हो चुके हैं।जबकि 12 हजार से ज्यादा सैंपल रिपोर्ट पेंडिंग है ।

उत्तराखंड में 71हजार Coronaपॉजिटिव

राज्य में 71,256 पॉजिटिव हो गए हैं। देहरादून में 20,101 एवं हरिद्वार जिले में 11,732 मरीज हो गए। USनगर में 10,078 और नैनीताल में8,229 संक्रमित हैं। पर्वतीय जिले टिहरी गढ़वाल में 3,459 एवं   उत्तरकाशी मेंं 2,943 हो गए। पौड़ी गढ़वाल में 3,933 और अल्मोड़ा में 2,217 मरीज हैं। पिथौरागढ़ में 1,938 और चमोली में 2,469 पॉजिटिव हो गए।चम्पावत में 1,259 एवं रुद्रप्रयाग में 1,784 मरीज हैं। जबकि बागेश्वर में 1,114 संक्रमित मरीज हो गए हैं

इसे भी पढ़े- IAS अकादमी में कोरोना की दस्तक

कोरोना का देहरादून में फिर शतक

कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 466 पॉजिटिव मिले हैं।देहरादून में 171 एवं नैनीताल में 40 संक्रमित मिले। उधमसिंहनगर में 23 और  हरिद्वार में 42 मरीज थे। पर्वतीय चमोली में 20 पौड़ी गढ़वाल में 65 संक्रमित मिले। रुद्रप्रयाग में 28 टिहरी गढ़वाल में 14 मरीज मिले।अल्मोड़ा में 5, चमोली में 16 और चंपावत में 7 संक्रमित आए।उत्तरकाशी में 15 और पिथौरागढ़ में 38 मरीज मिले। बागेश्वर में 5, रुद्रप्रयाग के 4 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई।देहरादून सबसे ज्यादा संक्रमित  जिला है। जबकि हरिद्वार  दूसरे और उधमसिंहनगर तीसरे पायदान पर है।

Read- भारत में कोरोना का आंकड़ा 90 लाख पार हुआ

उत्तराखंड में कोरोना से मौत की अपडेट !

राज्य में 1,155 पॉजिटिव की मौत हो चुकी है।देहरादून में 640 एवं नैनीताल में 162 संक्रामित मरे हैं। उधमसिंहनगर में 103 और हरिद्वार में 131 डेथ हुईं। पर्वतीय जिलों में  पौड़ी गढ़वाल में सबसे ज्यादा 42 मौत हुई। रुद्रप्रयाग में 26 और अल्मोड़ा में 13 डेथ हुईं। उत्तरकाशी में 11 और बागेश्वर में 9 संक्रमित मर गए। चंपावत में 6 और टिहरी गढ़वाल में 8 मरीज मरे। पिथौरागढ़ में 16, रुद्रप्रयाग के 7 और चमोली में 7 मौत हुई।

Click here नए प्रभारी करेंगे BJP-कांग्रेस की नैया पार !

ये राहत की बात है

उत्तराखंड में 12,45,050 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 11,73,834 निगेटिव आईं और 12,577 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। कोरोना  रिकवरी रेट 91.36 फीसदी हो गया है। उत्तराखंड में 71हजार पॉजिटिव हो गए। जबकि 65,102  संक्रमित इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं। फिलहाल 4,368 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं।

(Photo:प्रतीकात्मक)

Comment here