Trendingधर्म-संस्कृति

Neem Karoli Baba Kainchi Dham नीम करौली की माया अपरंपार!

×
Latest Posts

By U S Sijwali

(Neem Karoli Baba Kainchi) विश्व प्रसिद्ध नीम करोली महाराज का धाम कैंची में स्थित है।

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में शिप्रा नदी के तट पर स्थित धाम बाबा नीम करोली की अद्भुत लीलाओं का साक्षी रहा है।

कंबल लपेटे महाराज हनुमान जी के अनन्य भक्त रहे।

जिसके स्थापना दिवस पर हर साल 15 जून को विशाल भंडारे में देश और दुनिया के श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है।

एक संस्मरण प्रचलित है कि कैची निवासी पूर्णानंद तिवारी कही से आ रहे थे।

वह शाम को अंधेरे में कैंची मार्ग के पैराफिट पर एक विशालकाय व्यक्ति कंबल ओढ़े बैठे देखकर डर गए।

महाराज ने पूर्णानंद तिवारी का नाम लेकर कहा कि यहां आओ। वह डरते डरते उनके पास पहुंचे।

तिवारी ने महाराज को प्रणाम करके आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्होंने पूछा कि महाराज अब कब मुलाकात होगी तो महाराज ने कहा 20 साल बाद।

नीम करोली महाराज ठीक 20 साल बाद कैंची आए और मौजूदा धाम को स्थापित किया। (Neem Karoli Baba Kainchi)

Read जानिए शिवजी की सबसे ऊंची मूर्ति देश में कहां है?

मान्यता है कि महाराज भक्तों की मन की बात जान लेते थे और उनके आशीर्वाद से भक्तों के असंभव काम बन जाते थे।

एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग महाराज के भक्त हैं।

इस फेहरिस्त में हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स समेत कई अन्य शख्सियत भी शुमार हैं।

जुकरबर्ग ने जिक्र किया कि अपने जीवन के कठिन दिनों के दौरान वह कैंची धाम गए थे।

उन्होंने कहा कि एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब ने उन्हें भारत के कैंची धाम जाने की सलाह दी थी।

बकौल जुकरबर्ग वह कुछ दिन कैंची आश्रम रुके महाराज की कृपा से उनके जीवन में सफलता मिली है।

Read  मोदी बेअसर हुए या राहुल गांधी असरदार

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं और इस आलेख में उनके निजी विचार हैं) 

Comment here